पूरा मामला समझिए आज दरभंगा जिला के ऑडिटोरियम में विद्यापीठ फिजिक्स वाला द्वारा आयोजित आभार दरभंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्रा और शिक्षक उपस्थित हुए और यहां पूरी चर्चा साइंस पर हो रही थी क्योंकि फिजिक्स वाला एक ऐसा संस्थान है जो एक ही छत के नीचे फिजिक्स, केमिस्ट्री ,मैथ और बायोलॉजी की शिक्षा छात्र _छात्रों को देता है और यह दावा करता है कि यहां से IIT ,JEE,NEET इत्यादि में छात्र _छात्रा क्वालीफाई करेंगे लेकिन जहां छात्र-छात्राओं को फिजिक्स वाला के कार्यक्रम में आने वाले मोटीवेटर या शिक्षकों को सुनकर साइंस के प्रति मोटिवेट होना चाहिए था पर ऐसा नहीं हुआ! छात्र-छात्रा उस समय श्री रामचंद्र जी की तरफ मोटिवेट हो गए और जब लाइट कटी कुछ देर के लिए तो छात्र-छात्रा जय श्री राम का नारा लगाने लगे ,यह नारा पूरे हॉल में गूंजने लगी , साइंस के संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी भगवान प्रभु श्री राम का नारा इस प्रकार गुंजा जैसे मानो कोई धार्मिक कार्यक्रम में छात्र-छात्रा आए हुए हैं! देखने से यह पता नहीं चल पाया कुछ देर के लिए की यह साइंस के संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम है या धार्मिक कार्यक्रम है!