नगर निगम महापौर के निजी कोष से बीते तीन साल चार माह से प्रतिदिन जारी गरीब असहाय जन के निःशुल्क भोजनालय के कर्मियों का उत्साह बढ़ाने पहुंची गरिमा सिकारिया,
कोरोना त्रासदी कहर के बीच बीते 15 अप्रैल 2020 में तत्कालीन सदर एसडीएम ने किया था गर्म भोजन के निःशुल्क परोसने के शिविर का उद्घाटन,
लालबाजार में ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला के समीप स्थित पतालेश्वरनाथ मंदिर परिसर के समीप तब से रोज दोपहर परोसा जाता है निःशुल्क भोजन,
बेतिया (ब्रजभुषण कुमार): नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया के निजी कोष से गरीब असहायों के लिए मुफ्त में गर्म भोजन रोज परोसने के शिविर का 1211 दिन यानी तीन साल चार महीना पूरे होने पर शुक्रवार को वे भोजनालय में पहुंचीं। इस मौके पर उन्होंने इस निःशुल्क शिविर की व्यवस्था देख रहे अपने सहयोगियों के साथ रसोइया और अन्य के प्रति आभार व्यक्त किया। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर के हजारों की श्रद्धा का केंद्र रहे पतालेश्वरनाथ मंदिर के समीप के भोजनालय से गरीब असहायों के लिए मुफ्त भोजन परोसने के शिविर का 1211 दिन पूरा होने के माध्यम से जरूरतमंदों की मेरी और मेरे समस्त परिवार को इस सेवा का मिलना हम सबका परम सौभाग्य है। उन्होंने बताया कि कठिन दौर रही कोरोना त्रासदी के दौरान बीते 15 अप्रैल 2020 को तत्कालीन सदर एसडीएम के द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी।
महापौर श्रीमती सिकारिया ने इस मौके पर यह भी बताया कि हमारे ससुर पिता और शहर के नामचीन व्यवसाई भोलानाथ सिकारिया और सासू मां सुमन सिकारिया इस इस शिविर के प्रेरणाश्रोत रहे हैं। इस शिविर का आज तीन साल और करीब चार महीना पूरा हो जाने पर अपने नगर निगम क्षेत्र के जरूरतमंद, गरीब व लाचारजन के बीच गर्म पका भोजन रोज परोसने का पुण्य कार्य किया गया है। तब से आज तक गरीब, लाचार असहाय और निशक्तजन के लिए संचालित प्रतिदिन गर्म व पका निःशुल्क भोजन वितरण शिविर के आज 1211 दिन दिन पूरा हो जाने पर मैं स्वयं को आज गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।उन्होंने अपने सहयोगियों विशेष कर शिविर के व्यवस्थापक नवेंदु चतुर्वेदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके और अन्य सहयोगियों की मदद से शिविर में जो भी आता है भोजन करने के बाद ही वापस जाता है। यह शिविर ईश्वर की इच्छा तक आगे भी जारी रहेगा। मौके पर अनुराग चतुर्वेदी, सुशीला देवी, निरंजन चतुर्वेदी, अनिल कुमार, चंदन कुमार, राजू कुमार, रेमी पीटर, कुश कश्यप आदि के सहयोग से ही प्रतिदिन भोजन वितरण का कार्य किया जाता है।