लाल बाजार में हजारीमल धर्मशाला के समीप ‘मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड’ की शाखा का नगर निगम महापौर ने किया उद्घाटन,
आज लोगों की जरूरत के अनुरूप ऋण पूंजी मुहैया कराने में खर्रा नहीं उतर पा रहे सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र बैंक व वित्तीय संस्थान
बेतिया:__ नगर के लाल बाजार में हजारीमल धर्मशाला के समीप मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड की शाखा का उद्घाटन नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल श्रीमती सिकारिया ने कहा कि वर्त्तमान परिवेश में रोजगार और कारोबार को गति देने के लिए पूंजी बाजार के सपोर्ट की बड़ी दरकार है। ताकि समाज के कारोबारी सोच के लोगों को भारतीय रिजर्व बैंक के मानक गाइड लाइन के तहत जरूरतमंदों को पूंजी उपलब्ध हो सके। महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा कि आज लोगों की जरूरत के अनुरूप ऋण पूंजी मुहैया कराने सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र बैंक और वित्तीय संस्थान खर्रे नहीं उतर पा रहे। जरूरत और मांग के अनुरूप ऋण पूंजी योजनाओं के उपलब्ध नहीं होने से कारोबारी पूंजी का बेहद अभाव है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व के मानक गाइड लाइन के अनुरूप मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड की बेतिया शाखा निश्चित ही हमारे नगर निगम वासियों के लिए पूंजी बाजार आधारित सहयोग और सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य करते हुए जनता के भरोसा जीत सकेगी। वही कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि मुथुट फाइनेंस लिमिटेड भारतीय वित्तीय निगम और देश में ऋण और स्वर्ण ऋण देने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था है। हमारी कम्पनी सोने के लेनदेन के वित्तपोषण के अतिरिक्त विदेशी मुद्रा सेवाएं, धन हस्तान्तरण, धन प्रबन्धन सेवाएं, यात्रा और पर्यटन सेवाएँ प्रदान करती है तथा सोने के सिक्के और ज्वेलरी भी ईएमआई पर बेचती है। इस मौके पर शाखा प्रबंधक अरुण कुमार, पूर्व विधायक प्रकाश राय, दीपेंद्र सराफ, नवेंन्दु चतुर्वेदी, कुश कश्यप एवं गणमान्य लोगों आदि की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।