उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों द्वारा समाहरणालय मुख्य द्वार पर अवस्थित आदमकद प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण।
बेतिया (ब्रजभूषण कुमार):__भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी के 68 वीं पुण्यतिथि पर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर समाहरणालय मुख्य द्धार पर अवस्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार एवं आरक्षी अधीक्षक,श्री अमर्केश डी द्वारा पुष्प अर्पित किया गया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। साथ ही अन्य अधिकारियों द्वारा भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक न्याय, समरसता एवं समानता का जो मार्ग दिखाया है, उस पर सभी को आगे बढ़ना चाहिए। इनके द्वारा किये गये कार्य सभी के लिए सदैव प्रेरणा है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह,अपर समाहर्ता लोक शिकायत,श्री अनिल कुमार राय, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।