मझौलिया /बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) : प्रखंड क्षेत्र के महनागन्नी पंचायत के सुर्यषष्टि छठ घाट का उद्घाटन चनपटिया विधायक उमाकान्त सिंह व स्थानीय मुखिया अजय राय द्वारा संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया गया। मौके पर महनागन्नी पंचायत के मुखिया अजय राय ने विधायक को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
विधायक ने घाटों की निरीक्षण के दौरान कहा कि छठ व्रती श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेरे निधि कोष से 140 फिट लम्बा छठ घाट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने महनागन्नी छठ घाट के अलावा मिर्जापुर तथा निनवालिया छठ घाटों का भी निरीक्षण किया।निनवालिया छठ घाट पर निवर्तमान शिक्षक बृजकिशोर राय द्वारा शॉल ओढ़ाकर विधायक को सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि स्थानीय मुखिया अजय राय द्वारा अपने निजी कोष से लगभग दस वर्षों से छठ घाटों का सजावट करते आ रहे हैं।मौके पर मदन राय, संजय राय, मिथलेश तिवारी, अखिलेश तिवारी, वैध हुकुम मियां, योगेंद्र साह, राजदेव ठाकुर, विजय श्रीवास्तव, अमन शुक्ला आदि ग्रामीण उपस्थित थे।