अतीशबाजी के दौरान बरते सावधानी ; पटाखा विक्रेता भंडारण के स्थान पर रखें पानी

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार ) : पटाखा विक्रेता भंडारण के स्थान पर कम से कम दो वाटर CO2 एवं पोर्टेबल अग्निशामक यंत्र एवं दो ड्रम पानी अवश्य रखें जिसकी संचालन एवं जानकारी उन्हें तथा अपने कर्मी को भी दे । उक्त बातें गणेश शंकर विद्यार्थी, प्रभारी अग्निशामालय पदाधिकारी ने दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर नगर व मुख्य बाजारों के पटाखा विक्रेता को अग्निशमन सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल एवं जागरूकता अभियान के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि उक्त मॉक ड्रिल अभियान अमन कुमार सिंह, जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में की जा रही है । आगे उन्होंने कहा  कि बच्चों द्वारा पटाखा चलाने के समय घर का कोई व्यक्ति सदस्य वहां अवश्य उपस्थित रहे और अपने निगरानी में पटाखा फोड़वाए, बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों से गलियां घरों के अंदर में पटाखा ना छोड़ने दे बल्कि खुले स्थान पर से छोड़े। आतिशबाजी के प्रयोग से पूर्व उस पर लिखा “अग्नि सुरक्षा संबंधी सावधानियां को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़े और पालन करें।” उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न मुख्य भीड़ वाले जगह पर अग्निशमन वाहनों को लगाया गया है जो पूरी तैयार है। मौके पर कई कर्मी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।