प्रधानमंत्रित्व मातृत्व सुरक्षा अभियान मेले का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवटी में किया गया।

Keoti:_  यह मेला प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निर्मल कुमार लाल की अध्यक्षता में एवं स्वास्थ्य प्रबंधक दिनेश आनंद की देखरेख में तथा जिसका नेतृत्व परामर्शी राज नारायण मिश्र ने किया।

 

इस मेले में कुल 128 गर्भवती माताओं का जांच किया गया जिसमें से। 7 गर्भवती माताओं उच्च जोखिम वाली थी

2 गर्भवती माताओ का वजन कम था और 1 गर्भवती माताओं का हीमोग्लोबिन कम था तथा 2 गर्भवती माताएं जिनका bpभी कम था 2 गर्भवती माता को bp बढा हुआ था । पाया गया जिन्हे ट्रीटमेंट देकर तथा अन्य को स्टेबलाइज कर दवा देकर घर भेज दिया गया ।

 

इस अभियान के तहत लाभार्थियों को हर महीने की नवीं तारीख़ को प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं (जांच और दवाओं सहित) का न्यूनतम पैकेज प्रदान किया जाता है।

पैथोलॉजिकल जांच का कार्य- प्रयोगशाला प्रवैदिक शमीम अख्तर ,सुष्मिता राज और राजीव कुमार, जय नारायणसिंह, गौतम किशोरठाकुर,पुरुषोत्तम कुमार।

वाइटल जांच का कार्य- ,ए एन एम पूजा कुमारी, पूनम कुमारी,सुलेखा कुमारी,

दवा वितरण का कार्य बृजमोहन चौधरी ,मनमोहन के द्वारा किया गया।

भीड़नियंत्रण-विमलेश कुमार,अशोक कुमार लाल दास ,अरमान, विमलेश, विजय कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *