




दरभंगा(ब्यूरो रिपोर्ट):_ बिहार राज्य डाटा इन्ट्री/कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के राज्य कमेटी के आदेशानुसार दरभंगा जिला इकाई, दरभंगा के द्वारा *अपनी एकल माँग विभागीय “सेवा समायोजन”* को लेकर जिला संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश मेहता की अध्यक्षता में दरभंगा जिलान्तर्गत विभिन्न विभागों/कार्यालयों में जिला मुख्यालय से लेकर प्रखण्ड/अंचल में लगभग 250 की संख्या में कार्यरत सभी प्रोग्रामर/आशुलिपिक/डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं आई.टी. ब्यॉज/गर्ल लहेरियासराय पोलो फील्ड स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुनील कुमार अपने माँगों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा राज्य सरकार हमें बधुआ मजदूर समझ लिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी योजनाओं का क्रियान्वयन हम लोग के द्वारा कराया जाता है, परन्तु हमें न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दिया जा रहा है, हमारे श्रम का शोषण किया जा रहा है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं देश के विभिन्न उच्च न्यायालय के द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिस पद के विरुद्ध संविदा/ठेका पर कार्य कर रहे है, उसे पद के प्रारंभिक वेतन दिया जाए, परंतु उसे अमलीजामा नहीं दिया जा रहा है।
राज्य सरकार में लाखों पद रिक्त है, परंतु सरकार हमें उसे पद पर समायोजित नहीं कर रहा है। बाध्य होकर हमारे राज्य कमेटी के संघर्ष का शंखनाद किया है।
उन्होंने कहा कि हम लोग 06 नवम्बर से 11 नवम्बर 2023 तक *काला बिल्ला* लगाकर कार्यों का निर्वहन का करेंगे तथा 28 एवं 29 नवम्बर 2023 को *दो दिवसीय राजव्यापी हड़ताल* किया जाएगा, तभी भी सरकार द्वारा हमारे माँगों पर कार्रवाई नहीं किया जाता है, तो हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे।
धरना स्थल पर उपस्थित कर्मचारियों को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी

