भाकपा(माले) और इंसाफ मंच की टीम मिली दोनार गुमटी हादसा मे मरे पीड़ित परिवार के सदस्यों से

भाकपा(माले) और इंसाफ मंच की टीम मिली दोनार गुमटी हादसा मे मरे पीड़ित परिवार के सदस्यों से – Darpan24 News

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):  भाकपा(माले) और इंसाफ मंच की टीम ने दोनार गुमटी पर हुए भीषण दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत व अन्य घायलों के पीड़ित परिवार से तारडीह प्रखंड के उनके बैका गांव में जाकर मिले।

विदित हो कि दिनांक 8/9/2023 को बईका वार्ड 6 निवासी शहजादी खातून पति मोहम्मद हमीदुल, रौसन खातून पति मो शहजाद, व अकशा प्रवीण पिता नवीदुल की मौत घटना अस्थल पर ही हो थी जब की मो सैफ पिता मो अनशार जीबन और मौत जूझ रहा है जिसका इलाज निजी अस्पताल मे चल रहा है दुख की इस घरी मे स्थानीय एम एल ए व स्थानीय सांसद पीड़ित परिवार से मिलना मुनासिब नहीं समझे जब की बिहार सरकार के काविना मंत्री का पंचायत है इंसाफ मंच के सदस्ययो ने सरकार से पीड़ित परिवार को अभिल्मव दस दस लाख रु मुआवजा एक सदस्य नौकरी और घायल को सरकारी खर्चा से इलाज की मांग की है दल मे इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सह भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य नेयाज अहमद, भाकपा(माले) जिला स्थाई समिति सदस्य अशोक पासवान, इंसाफ मंच के राज्य सह सचिव मकसूद आलम पप्पू खां, इंसाफ मंच के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य मो जमशेद और धनराज साह शामिल थे। इस अवसर पर पीड़ित परिवार के साथ स्थानीइ ग्रामीण मैजूद थे जिसमे भाकपा(माले) इंसाफ नेताओं ने कहा पीड़ित परिवार पर इतनी बड़ी विपत की घड़ी मे शुद्ध लेना भी किसी ने मुनासिब नही समझा न किसी भी प्रकार का रेल प्रशासन और न ही जिला प्रशासन की तरफ से सहयता या मुआवजा दिया गया। इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके साथ हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *