कुमारबाग ओ०पी० अन्तर्गत घटित अपहरण एवं हत्या की घटना में पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई

कुमारबाग ओ०पी० अन्तर्गत घटित अपहरण एवं हत्या की घटना में पुलिस प्रशासन ने की कार्रवाई – Darpan24 News

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण  (ब्रजभूषण कुमार) :  11 अक्टूबर को दोपहर करीब 13:30 बजे कुमारबाग ओ०पी से 01 कि०मी० पश्चिम स्थित उच्च विद्यालय, कुमारबाग से नवम् वर्ग का छात्र विद्यालय से लापता हो गए। उसी दिन संख्या करीब 19:00 बजे पीडित के पिता के मोबाईल पर फोन कर 20,00,000/- (बीस लाख) रूपये फिरौती की माँग की गयी तथा नहीं देने पर उनके पुत्र की हत्या करने की धमकी दी गयी जिसकी सूचना स्थानीय थाना कुमारबाग ओ०पी० को उसी दिन रात्रि करीब 20:30 बजे प्राप्त हुई जिसके आधार पर चनपटिया (कुमारबाग ओ०पी०) थाना कांड सं0-631 / 23 दिनांक- 11:102023 धारा-363 / 384ए भावद०वि० दर्ज कर अपहृत छात्र की बरामदगी हेतु अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ की गयी जिसमें विद्यालय के कुछ लड़को द्वारा अपहृत छात्र को करीब 13:00 – 13:30 बजे विद्यालय के चाहरदिवारी से कुदकर किसी के साथ जाते हुए देखे जाने की बात बताई गयी ।उक्त बातों की जानकारी अमरकेश डी पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि अपहृत छात्र की अविलम्ब बरामदगी एवं कांड के सफल उदभेदन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के पश्चात् संदिग्ध ताहिर अंसारी, पिता-नूर हसन अंसारी, सा० रायधुरवा थाना मनुआपुल ओ०पी०, जिला-पश्चिम चम्पारण बेतिया को थाना लाकर पूछ-ताछ किया गया जिसके निशानदेही पर घटना में संलिप्त. रौशन कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-जनक महतो, राम कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता- मनोज महतो, राजबली साह, उम्र 19 वर्ष, पिता- नन्दकिशोर साह तीनों सा०- कुड़वा मठिया, थाना – कुमारबाग ओ०पी०, जिला-प० चम्पारण, बेतिया को फिरौती मांगने में प्रयुक्त सीम एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया एवं नाबालिग लड़के को विधि निरूद्ध किया गया। उक्त पकड़ाये व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा स्वीकार किया गया कि अपहृत छात्र को उसी दिन को करीब 15:00 बजे हत्या कर दी गयी थी तथा शाम में छात्र के पिता से रंगदारी की मांग की गयी थी। आगे उन्होंने बताया कि पकड़ाये व्यक्तियों के निशानदेही पर दिनाक 12.10.2023 की रात्रि कुमारबाग ओ०पी० अन्तर्गत बंद पड़े रेशम फैक्ट्री के पीछे से उक्त अपहृत छात्र का पानी में डुबोकर हत्या किया हुआ शव बरामद किया गया। पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जी०एम०सी०एच, में भेजा गया। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। अग्रतर पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि नाबालिग बालक का मृतक छात्र से अपने परिवार के किसी लड़की से प्रेम प्रसंग के मामले के कारण अपहृत मृतक से पूर्व से खुन्नश था जिसके कारण उस नाबालिग द्वारा उपरोक्त तीनो अपराधियों जो किसी से रंगदारी मांगने के फिराक में थे, सम्पर्क किया गया

और इस तरह की घटना कारित की गयी। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मी:-

रौशन कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-जनक महतो, सा०-कुडवा मठिया, थाना-कुमारबाग ओ०पी०, जिला- पश्चिम चम्पारण, बेतिया।

रामु कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता-मनोज महतो, सा०- कुड़वा मठिया, थाना-कुमारबाग ओ०पी०, जिला- पश्चिम चम्पारण,
राजबली साह, उम्र 19 वर्ष, पिता- नन्दकिशोर साह, सा०- कुडवा मठिया, थाना-कुमारवाग औ०पी०, जिला-पश्चिम चम्पारण,
एक किशोर को विधि निरूद्ध किया गया।

फिरौती मांगने में प्रयुक्त मोबाईल फोन एवं सीम कार्ड जप्त कर ली गई है छापामारी दल:- माहताब आलम, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पु०नि० कृष्ण कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, पु०नि० मनीष कुमार, थानाध्यक्ष, चनपटिया थाना , पु०नि० अनुज कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष, कुमारबाग ओ०पी० पु०नि० मो० अलाउद्दीन प्रभारी मनुआपुल ओ०पी०, पु०नि० निर्भय कुमार राय, जिला आसूचना इकाई, पु०अ०नि० धन्नजय कुमार, जिला आसूचना इकाई ,अ०नि० विक्रमा सिंह, अपर थानाध्यक्ष, कुमारबाग ओ०पी० सि० बब्लू / सि० कमलेश जिला आसूचना इकाई, 110 थाना रिजर्व गार्ड, कुमारबाग ओ०पी० आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *