पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर हुई बैठक ; 2000 पंचायत सरकार भवन का होगा शिलान्यास

पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर हुई बैठक ; 2000 पंचायत सरकार भवन का होगा शिलान्यास – Darpan24 News

 

दरभंगा जिला के 72 पंचायत सरकार भवन हैं शामिल

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):  दरभंगा एन.आई.सी से प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में जिले में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी संबंधित अंचलाधिकारी से बारी-बारी से उनके अंचल के विभिन्न पंचायत में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन के लिए चिह्नित जमीन की सीमांकन के संबंध में समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि जिले में 72 पंचायत सरकार भवन विभिन्न अंचलों के विभिन्न पंचायतों में निर्माण हेतु प्रस्तावित है। प्रत्येक पंचायत सरकार भवन के लिए न्यूनतम 180 फीट गुणा 120 फीट जमीन की आवश्यकता है। एक पंचायत सरकार भवन लगभग 03 करोड़ 08 लख रुपये की लागत से बनाया जाना है।

उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिला के 58 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा चुका है।

11 अक्टूबर 2023 को माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार के कर कमलों से बिहार के दो हजार पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया जाएगा।

बैठक में दरभंगा एन.आई.सी से उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *