बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की स्तरीय बैठक हुई सिमरी मध्य विद्यालय के प्रागन में – Darpan24 News
बिरदीपुर/ सिंहवाड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट) : बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ की स्तरीय बैठक सिमरी मध्य विद्यालय के प्रागन में निभा देवी की अध्यक्षता मे शुरू हुई। बैठक मे सभी विद्यालय के जोड़कर संगठन को मजबूत करने के लिए 31 अक्टूबर को पटना में प्रस्तावीत रैली में अधिक से अधिक भागीदारी का निर्णय लिया गया।
उपरोक्त (अबवमेनशंड) बैठक को संबोधित करते हुए बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान ने कहा कि रसोइया को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिलती है, रसोइया के साथ वर्तमान सरकार भेदभाव कर रही। इसके खिलाफ संघर्ष की जरूरत है । इस संघर्ष की शुरुआत रैली 31 अक्टूबर होना तय हुआ है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में पटना चलने का आहवान किया गया। बैठक में देवेन्दर चौधरी, कौसर खातून, दुलारी देवी, मनोज मंडल, अजमेरी खातून, अंजीला देवी, फैयाज़ जफर, राजवती देवी, यासमीन खातून आदि मौजूद थे।