मुख्य सड़क पर स्थाई जलजमाव के कारण हजारों लोग प्रभावित -Darpan24 News
केवटी / दरभंगा (ब्यूरो रिर्पोट) : केवटी प्रखण्ड अंतर्गत खिरमा पंचायत के खिरमा गांव के वार्ड नंबर 3 में गांव में जाने वाली मुख्य सड़क पर करीब चार माह से एक फीट जलजमाव रहने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एन एच 527 बी से खिरमा गांव होकर बिनबारा, बिरखौली, धोबीगामा,बरही आदि से गांव के हजारों लोग जलजमाव के रहने से प्रभावित हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बरबरनी पोखर एवं नहर को गांव के ही लोगों के द्वारा मिट्टी भराई कर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे गांव में वार्ड नंबर 3 पर जलजमाव करीब चार माह से है. सड़क पर जलजमाव से पानी नहीं निकलने के कारण स्थानीय लोगों का जीना दुर्लभ हो गया. गांव के छोटे – छोटे बच्चे जब विधालय जा रहे होते हैं तो अक्सर बच्चे जलजमाव में गिर जाते है जिससे उनके स्कूल बैग व कपड़े भींग जाते हैं और चोट भी उन्हें आ जाती है।
वही दर्जनों स्थानीय लोगों ने बताया कि बर्षा होने पर जलजमाव काफी बढ़ जाने से नाले के माध्यम से पानी धर आंगन में पहुंच गये है. जलजमाव से प्रभावित वार्ड नंबर 3 के निवासी मो अंजार,मो मुन्ना,मो सबीर ,मो फारक,मो अनवारूल हक सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि जलजमाव के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, पानी घर – आंगन तक पहुंच गया है.
वही खिरमा गांव निवासी दुकानदार सुधीर साहू, छोटू कुमार, उजीत कुमार साहू सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन की उदासीनता के कारण समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
बताया जा रहा है कि करीब तीन पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनबरी खातून एवं सरपंच मनोज साफी ने सीओ को आवेदन देकर बरबरनी पोखर एवं नहर के अतिक्रमण रोकने कि मांग किया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि आवेदन देने के बाद भी पोखर का अतिक्रमण एवं नहर का अतिक्रमण कर लिया गया जिससे सड़क पर पानी का जलजमाव होने लगा है।
One Response
Ramnagar ITI,Power Grid ke same bhi yahi isthiti hai isko kbi dikhane ka Prakash kare