शहरी क्षेत्र में रात के अंधेरे में हो रही सार्वजनिक सामानों की चोरी और सड़क दुर्घटना चिंताजनक: गरिमा -Darpan24 News
नगर निगम के सभागार में संपन्न निगम बोर्ड की सामान्य बैठक में आधे दर्जन प्रस्तावों पर के ऊपर लगी स्वीकृति की मोहर,
घटनाओं पर पुलिस प्रशासन, आम जनता के साथ शहर सीसी टीवी कैमरों से निगरानी के लिए रौशनी के उत्तम प्रबंध का प्रस्ताव पारित,
दशहरा,दीपावली व छठ पर्व सहित कार्तिक स्नान को लेकर विशेष साफ सफाई को जरूरी बता बोर्ड ने किया सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित,
बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) : नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक निगम के सभागार में मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहीं महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि शहरी क्षेत्र में रात के दौरान सार्वजनिक सामानों की चोरी और सड़क दुर्घटना जैसी घटनाओं चिंता बढ़ा रहीं हैं। इसका समर्थन करते हुए नगर निगम बोर्ड की बैठक में शामिल सभी सदस्यों के द्वारा भी गहरी चिंता व्यक्त की गई।
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि इस पर पुलिस प्रशासन और आम जनता के साथ तीसरी आंख अर्थात नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र में लगे नाइट विजन सीसी टीवी कैमरों की उपयोगिता बढ़ गई है। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि इसके लिए बहुत जरूरी है कि गुणवत्तापूर्ण सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के लिए वांछित स्थानों पर एलईडी और हाई मास्ट लाइट लगाने और खराब लाइटों को दुरुस्त कराने और इससे बाकी जगहों पर लगवाने का मेरा प्रस्ताव पारित किया जाय।
इस पर व्यापक विचार विमर्श के बाद इस कार्य पर तेजी से अमल शुरू करने का प्रस्ताव सर्व सहमति से नगर निगम बोर्ड के द्वारा पारित किया गया। इसके साथ ही आगामी दशहरा, दीपावली और छठ महापर्व के साथ कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर पूरे नगर निगम क्षेत्र में विशेष साफ सफाई पर विस्तार से विचार विमर्श के बाद इसकी स्वीकृति भी बोर्ड के द्वारा दे दी गई।वही जिला स्वास्थ्य समिति, बेतिया द्वारा औषधि गृह भंडार हेतु भूमि के आवंटन या इसके लिए किराए पर भवन उपलब्ध कराने के अनुरोध पर विचार बोर्ड के सदस्यों द्वारा विचार बीमार किया गया।इसके साथ ही स