बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन ने मधुबनी के जिला पदाधिकारी का पुतला फूंका

बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन ने मधुबनी के जिला पदाधिकारी का पुतला फूंका -Darpan24 News

बेतिया (ब्यूरो रिपोर्ट) : मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड में बाढ़ पीड़ितों को सहायता प्रदान करने के लिए बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के द्वारा चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन पर पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चलाई गई और खेतिहर मजदूर यूनियन के राज्य नेता साथी राम नारायण यादव को जबरन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । इस अमानवीय तथा  जन विरोधी कार्रवाई के विरोध में आज बेतिया शोभा बाबू चौक पर बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता के नेतृत्व में मधुबनी के जिला पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया तथा आक्रोश मार्च निकाला गया ।

 

श्री गुप्ता ने बताया की बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए उनके रखरखाव के लिए , उनके भोजन की व्यवस्था के लिए किए जा रहे धरना पर प्रशासन द्वारा लाठियां बरसाई जाती है और बाढ़ पीड़ितों को गिरफ्तार कर लिया जाता है और बाद में उन्हें छोड़कर मजदूर नेता रामनारायण यादव को पकड़ कर जेल भेज दिया जाता है यह अमानवीय है ।

उन्होने बिहार सरकार से मांग किया कि घटना की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों पर सख्त कारवाई किया जाए तथा का. रामनारायण यादव को अविलंब रिहा किया जाए।

इस कार्यक्रम में किसान सभा के वरिष्ठ नेता चांदसी प्रसाद यादव, म. हनीफ , शंकर कुमार राव, विनोद कुमार नरूला , संजीव कुमार राव , अनवार अली , छोटे लाल साह आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *