प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा है : सांसद गोपाल जी ठाकुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा है : सांसद गोपाल जी ठाकुर-Darpan24 News

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):_ आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 105वें मन की बात कार्यक्रम को दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने नगर विधानसभा के बूथ नंबर 105 पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आम लोगों एवं देवतुल्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुना। उन्होंने कार्यक्रम के उपरांत मौजूद लोगों संबोधित करते हुए दरभंगा व मिथिला में मोदी सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों की जानकारी दी।

सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री जी ने बीते दिनों चंद्रयान-3 की सफलता और जी 20 के शानदार आयोजन का जिक्र करते हुए देशवासियों के उत्साह का वर्णन किया और 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सैर-सपाटे के दौरान, भारत की विविधता के दर्शन करने का देशवासियों से आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जर्मनी की रहने वाली 21 वर्षीय कैसमी के प्रतिभा को सराहा एवं देशवासियों को भारतीय संगीत के प्रति उसके रुचि से अवगत कराया। इसके साथ साथ प्रधानमंत्री जी ने अनूठे प्रयास के रूप में नैनीताल की ‘घोड़ा लाइब्रेरी’, हैदराबाद के सातवीं कक्षा की छात्रा(11 वर्षीय अकर्षणा सतीश) द्वारा सात-सात लाइब्रेरी के प्रेरणादायी संचालन, पश्चिम बंगाल के सकुंतला सरदार के हुनर सहित जनभागीदारी व सामूहिकता के मिसाल के रूप में संभल जिले 70 गांवों के लोगों द्वारा नदी को पुनर्जीवित किए जाने के ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख किया।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी कार्यकाल में भारत सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा है, चीन को पीछे छोड़ अमेरिका के बाद भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क वाला देश बना है। उन्होंने कहा कि नया भारत आंख झुकाकर या आंख उठाकर नहीं बल्कि आंख मिलाकर बात करने में विश्वास करता है।

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चंद्रयान 3 की सफलता के साथ साथ अफ्रीकी यूनियन देश को जी 20 का स्थायी सदस्य बनाकर भारत ने विश्व में अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के प्रधामंत्रित्व काल में आजादी का यह अमृतकाल, देश के हर नागरिक का कर्तव्यकाल भी है। उन्होंने कहा कि देशवासी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ अपने लक्ष्यों तक पहुंच सकते हैं।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक विपिन पाठक, लोकसभा प्रभारी राम कुमार झा,जिला महामंत्री ज्योति कृष्ण झा लवली जिला उपाध्यक्ष संजीव साह,मनीष जायसवाल, अशोक अमर, अभ्ययनद झा,युवा मोर्चा अध्यक्ष बालेंदु झा,उमेश चौधरी, रंगनाथ ठाकुर, अभय नाथ मिश्र,आशेश्वर पासवान,प्रदीप गुप्ता,विनय पासवान,मनोज मिश्र,रजनीश सुंदरम वार्ड पार्षद विश्वपति मिश्र,अमरजीत,विकाश गजेंद्र मंडल,माधव झा आजाद,पिंटू झा, अविनाश साह,बबलू पंजियार,त्रिवेणी महतो,संगीत साह, डॉ प्रेम मोहन मिश्र, डॉ एच के सिंह,पारस नाथ, मीना प्रसाद,सोभा देवी कृष्ण भगवान, नवीन चौधरी,रिंकू,रामाज्ञा, राजीव मिश्रा मनीष मिश्र, सपना देवी,निर्मल राय सीताराम मांझी,मुनींद्र यादव,मनीष झा,कन्हैया पासवान, रूणा झा, सुनील चौधरी,तनवीर हसन,रवि झा, विकाश चौधरी, रुद्र चौधरी सहित सकैरों लोगों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *