112 के पुलिसकर्मी पैसे के बटवारा को लेकर बीच सड़क पर आपस में भीड़ गए ; करने लगे वर्दी में ही मारपीट

112 के पुलिसकर्मी पैसे के बटवारा को लेकर बीच सड़क  पर आपस में भीड़ गए और मारपीट करने लगे-Darpan24 News

सहरसा(ब्यूरो रिपोर्ट):_ वैसे तो पैसा और जमीन की बंटवारे को लेकर गांव से लेकर शहर तक और घर से लेकर सड़क तक आपस में लड़ते और मारपीट करता हुआ कई वीडियो आपने देखा और कई घटना आपने सुना भी होगा पर आज नालंदा में दो 112 के पुलिसकर्मी का वीडियो है जो आपस में बीच सड़क पर हाथा पाईं करते हुए दिख रहा है और यह विडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।

पूरा मामला सहरसा जिला के सोहसराय हॉल्ट के समीप 112 के पुलिसकर्मी की बताई जा रही है। मगर जिस मकसद से इसकी तैनाती हुई है मकसद का पालन करता हुआ यह वीडियो नहीं बल्कि शराब और बालू कारोबारी से अवैध वसूली के पैसा को बटवारा करने का है ! पैसा के बंटवारे को लेकर दो कर्मियों में पहले तू तू मैं मैं हुई उसके बाद दोनों में हाथापाई होने लगा ।

दोनों का बीच सड़क लड़ाई करते किसी ने वीडियो किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । वहीं वायरल वीडियो पर एसपी अशोक मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की बात कही है। पर या कोई पहली घटना नहीं है । हां , यह पहली घटना इसलिए यह बताई जा रही है क्योंकि वीडियो इस तरह का पहली बार वायरल हुआ है वैसे तो घटना माने तो रोज होता है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *