मोबाइल ऐप के माध्यम से होगा पथो का निरीक्षण- Darpan24 News
क्षेत्राधीन के पथो में शीलापट लगवाना सुनिश्चित करें पलक अभियंता।
पंचवर्षीय अनुरक्षण पथो का निरीक्षण प्रतिशत मात्रा हुआ सुनिश्चित।
समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता ने किया दिशा निर्देश किया जारी।
उड़ान दस्ता टीम प्रमंडल में मोबाइल ऐप के माध्यम से 10 पथो की करेगी चयन।
बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) : सभी कार्यपालक अभियंता अपने क्षेत्राधिन पथो एवं पुलो का शीलापट लगवाना सुनिश्चित करें जिसका शिलान्यास उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया जा चुका है जिसे सत्यापित करने हेतु पथो एवं पुलो के विवरणी एवं Geotaggeg fhoto MIS पर अपलोड करते हुए अधोहास्तक्षरी 8 सितंबर तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें।
उक्त बातें अनिल कुमार, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अंचल मंगलवार के दिन कार्यालय पर पोस्ट में समीक्षा बैठक के दौरान मौके पर उपस्थित अभियंताओं को संबोधित करते हुए कही। आगे अभियंताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के कि Gen,sc एवं st घटक लंबित करना सुनिश्चित करेंगे। अभी कार्यपालक अभियंता अधीनस्थ संवेदकों को अपने वर्क प्रोग्राम प्राप्त करते हुए 8 सितंबर तक अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यपालक अभियंता अपने क्षेत्र दिन मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत सभी घटकों के पथो को MIS module पर उपलब्ध सभी column प्रविष्टि सहायक आईटी एवं लेखा प्रबंधकों के सहयोग से अद्यतन करना सुनिश्चित करेंगे । विभागीय निर्मित मोबाइल एप्प के माध्यम से पथो का पंचवर्षीय अनुरक्षण का निरीक्षण किया जाएगा प्रशिक्षण उपरांत एप्प के माध्यम से कनीय अभियंता द्वारा शत-प्रतिशत, सहायक अभियंता द्वारा पच्चास प्रतिशत, कार्यपालक अभियंता 10% पथो का अनुरक्षण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्मित मोबाइल एप्प के माध्यम से ग्रामीण पथो का अनुरक्षण कार्य के निरीक्षण हेतु मुख्यालय स्तर से फ्लाइंग स्क्वायर की टीम 15 सितंबर के बाद करेगी प्रत्येक कार्य प्रमंडल में 10 पथो का चयन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत छह पथ नई अनुरक्षण नीति के तहत 3 पथ एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत एक पथ का चयन किया जाएगा सभी योजनाओं में आवंटित राशि के विरुद्ध खर्च की गई राशि का डीसी बिल एवं समायोजित राशि का की अपलोड विवरणी सभी कार्यपालक अभियंता अभिलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अवशेष योजना अंतर्गत कितना डीपीआर बनाया था कितना बना, कितना मुख्यालय को उपलब्ध कराया गया कितना, ड्रॉप किया गया यदि डीपीआर बचा हो तो suevey id के साथ मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाए ।अन्यथा सभी को ड्रॉप समझ जाएगा इसकी जवाब दे ही संबंधित विभाग के अभियंताओं पर होगी। बैठक में कार्यपालक अभियंता चंद्र देव मंडल बेतिया, मुकेश कुमार नरकटियागंज, विवेक सोनी,बगहा दो, मनीष कुमार बगहा एक सहायक अभियंता में संजय कुमार,सनोज राम,रवि चौधरी ,कौशिक आनंद, अभिलाष पाराशर ,सहायक आईटी प्रबंधक, अंचल कार्यालय, रवि शंकर, आदि मौजूद रहे।