नगर निगम के सभी 46 वार्ड में 50-50 लाख की लागत से बुनियादी सुविधाओं का होगा ढांचागत विकास:गरिमा -Darpan24 News
प्रत्येक वार्ड में वार्ड जमादारों के सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर गुणवत्तापूर्ण प्रकाश व्यवस्था को प्रभावी बनाने का प्रस्ताव बोर्ड में पारित,
बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) : नोक झोंक और गरमा गरम बहस के नगर निगम बोर्ड की बैठक आज मंगलवार को आयोजित की गई। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड की बैठक एमएलसी ई. सौरभ कुमार, आफाक अहमद, उप महापौर गायत्री देवी और नगर आयुक्त शंभू कुमार और दर्जनों नगर पार्षदगण तथा पदाधिकारी शामिल रहे। जारी बैठक के दौरान महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के सभी 46 वार्ड में 50-50 लाख की लागत से बुनियादी सुविधाओं का होगा ढांचागत विकास से जुड़े कार्यों को संबंधित नगर पार्षद की सहमति और अनुशंसा के आधार पर पूरा करने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया है।
वही नगर निगम के प्रत्येक वार्ड के वार्ड जमादार की सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर गुणवत्तापूर्ण प्रकाश व्यवस्था को प्रभावी बनाने का प्रस्ताव भी बोर्ड में सर्व सहमति पारित किया गया है। वही समाचार लिखे जाने तक अनेक मुद्दों पर भारी नोक झोंक और गरमा गरम बहस बोर्ड की बैठक होने की जानकारी सूत्रों ने दी है। वही फोटो खींचने भर के लिए ही मीडिया के प्रवेश की अनुमति देकर बैठक से मीडिया को अलग रखा गया है. इस बीच करोड़ों की वित्तीय अनियमितता के मुद्दे पर महापौर का रवैया सख्त और एक्शन मोड जैसा नजर आने की जानकारी नगर निगम कार्यालय के अंतरिक सूत्रों ने दी है।
गत बैठक की स्वीकृति के अतिरिक्त बैठक के विचारणीय मुद्दों मे 17 पार्षदगण के पत्र के आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्रांक- 4322 के आलोक में विभागीय कार्य पर चर्चा एवं विचार, नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को और उत्तम बनाने पर चर्चा, नगर निगम में जारी विकास योजनाओं की गति बढाने और नई विकास योजनाओं के चयन के साथ राज्य योजना मद में योजनाओं को विभाग में भेजने पर विचार का एजेंडा शामिल है।वही नगर आयुक्त के द्वारा प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं यथा पक्की फुलवारी को जल जमाव से बचाने हेतु, महिला चेंजिंग रूम/फीडिंगरूम के लिए स्थल चयन, झिलिया में विभागीय मॉडल प्राक्कलन के अनुसार कम्पोस्ट प्लांट आदि से सम्बंधित योजनाओं के चयन पर विचार किया जाना शामिल है। नगर आयुक्त के अनुरोध पत्र के आलोक में आत्मनिर्भर बिहार योजना के सात निश्चय 02 के तहत स्वच्छ शहर विकसित करने के लिए शहरी बेघर/ गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास उपलब्ध कराने पर विचार किया गया। इसके अलावा विभागीय पत्र के आलोक में आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय 02 अन्तर्गत मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल के अनुपालन पर चर्चा एवं विचार किया गया। सशक्त स्थाई समिति की समीक्षा बैठक में रोके गए सफाई की आउटसोर्सिंग एजेंसी पाथ्या के भुगतान पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि उसके लिए एक अगली बैठक आयोजित की जाएगी। महापौर द्वारा बताया गया कि उसके पूर्व सभी माननीय पार्षदगण को पाथ्या एजेंसी के एग्रीमेंट से संबंधित कागजात एवं सशक्त स्थाई समिति के तीन दिनों के प्रोसिडिंग की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी, अभी एजेंसी के भुगतान पर रोक रहेगी।
नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के लिए स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त अनुरोध पत्र के आलोक में स्थल चयन करने पर विचार आदि समित कुल दर्जनभर निर्धारित विषयो पर चर्चा और विचार की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक जारी है।