शांति, सौहार्द के साथ मनाएं नागपंचमी, महावीरी झंडा त्योहार : जिलाधिकारी

शांति, सौहार्द के साथ मनाएं नागपंचमी, महावीरी झंडा त्योहार : जिलाधिकारी -Darpan24 News

 

जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट, सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था।

सोशल मीडिया पर रहेगी साईबर सेल की पैनी नजर।

किसी भी प्रकार की अफवाहों पर नहीं दें ध्यान, शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्योहार।

समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न।

बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) :  जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि नागपंचमी, महावीरी झंडा त्योहार जिले में प्रेम, सद्भाव एवं शांति के वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन दृढ़संकल्पित है। इस हेतु सभी तैयारियां की जा रही है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

उन्होंने कहा कि विभिन्न जगहों पर पर्याप्त संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस मजिस्ट्रेट तथा पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है। त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी नागपंचमी, महावीरी झंडा त्योहार को शांति एवं सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न कराने के उदेश्य से समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जिले में अनुमंडलस्तर, प्रखंडस्तर, थानास्तर पर अधिकांशतः जगहों पर शांति समिति की बैठक कर ली गयी है। कुछेक जगहों पर शेष है, जहां शांति समिति की बैठक कर ली जायेगी। उन्होंने जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्व के पर्व-त्योहारों को आपके द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया है। इसी तरह नाग पंचमी और महावीरी झंडा त्योहार को भी मनाएं।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को आपके अपेक्षित सहयोग की आवश्यकता है। जिस तरह से पूर्व में मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्वक मनाया गया था, उसी तरह सभी लोग मिलजुल कर अमन-चैन, शांतिपूर्ण तरीके से नागपंचमी, महावीरी झंडा त्योहार त्योहार को सम्पन्न कराएं।

उन्होंने कहा कि जिलेवासी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे। सोशल मीडिया पर साईबर सेल की पैनी नजर है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर आपत्तिजनक पोस्टों पर नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों के साथ सख्ती के साथ पेश आया जायेगा, उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है नागपंचमी, महावीरी झंडा का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके साथ है। जिलेवासी अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे तथा अफवाह फैलाने वाले असामजिक तत्वों के बारे में नजदीकी थाने अथवा जिला प्रशासन को सूचित करेंगे ताकि त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने जिलेवासियों को नाग पंचमी, महावीरी झंडा की शुभकामनाएं दी।

पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी ने कहा कि सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है। असमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। विधि-व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में रिंकी गुप्ता, रमण गुप्ता, जवाहर प्रसाद, नरेंद्र सिंह, रंजन कुमार वर्मा, मो0 सज्जाद, प्रभु यादव, विनय कुमार, सुभाष कुमार, चांदसी प्रसाद यादव, शत्रुघ्न कुमार आदि ने नाग पंचमी, महावीरी झंडा त्योहार को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु अपने-अपने सुझाव दिये।

समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि विगत मुहर्रम त्योहार को जिस तरह से मनाया गया उसी तरह नागपंचमी, महावीरी झंडा त्योहार अपने-अपने क्षेत्र/मोहल्ले में मनाएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व के सभी पर्व-त्योहार मिलजुल कर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते आ रहे हैं। इस बार भी शांतिपूर्वक त्योहार मनाएंगे।

जिलास्तरीय शांति समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों के आलोक में जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि प्रत्येक सुझावों को गंभीरता से लिया जायेगा। दिये गये सुझावों में से लगभग सभी पर जिला प्रशासन द्वारा पूर्व से ही कार्य योजना तैयार कर कार्रवाई की जा रही है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार सहित जिलास्तरीय शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडलीय स्तर के प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी थानाध्यक्ष आदि जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *