बैंक, कॉलेज व गांवों में घुसा बागमती का पानी, आवागमन ठप

बैंक, कॉलेज व गांवों में घुसा बागमती का पानी, आवागमन ठप- Darpan24 News

 

मुजफ्फरपुर : नेपाल-नॉर्थ बिहार बॉर्डर के इलाके में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण बागमती नदी में उफान पैदा हो गई है। नदी के पेटी से निकलकर नदी का पानी बुधवार को कई इलाके में फैल गया। गंगेया बैंक व बकुची कॉलेज में पानी घुसने के बाद अधिकतर काम ठप हो गया है। बकुची स्थित बागमती नदी पर बने पीपा पुल के दोनों तरफ संपर्क रोड पर पानी चढ़ने के कारण आवागमन ठप हो गया। प्रखंड की तीन मुख्य सड़कों पर भी पानी चढ़ने के बाद गाड़ियों का आना- जाना बंद हो गया है।

पीपा पुल पर यातयात ठप होने के बाद प्रखंड की उत्तरी 14 पंचायत यजुआर मध्य, लखनपुर, कटाई, यजुआर पूर्वी, नगवारा, यजुआर पश्चिमी, चंगेल, खंगुरा, पहसौल, बंधपुरा, बेलपकौना, बर्री, तेहवारा व बसघटा पंचायत के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है। करीब डेढ़ लाख की आबादी को थाना, अस्पताल, रजिस्ट्री समेत जरूरत के काम से कटरा आने के लिए बेनीबाद- सिंहवाड़ा के रास्ते कार्यालय आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *