21वीं सदी की पत्रकारिता 

Afzal Khan ✍️

भारत में पत्रकारिता की शुरुआत आजादी दिलाने के लिए की गई थीं क्योंकि उस समय संचार व्यवस्था कायम नहीं थी।

लोग ख़बर पढ़ने के लिए कई दिनों तक इंतजार किया करते थे। ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत को आजाद कराने में पत्रकारिता की अहम भूमिका रही। लेकिन आजादी के बाद धीरे – धीरे पत्रकारिता धूमिल होते चला गया। लेकिन उस समय भी ख़बर की विश्वशनीयता कायम थी। परंतु जब से 21वीं सदी की पत्रकारिता आई हैं तब से ये एक व्यवसाय बनकर रह गई हैं। उससे भी बदनामी तब से होने लगी, जब से सोशल मीडिया अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया। कहां जाता है न की हर सिक्के की दो पहलू होता है, उसी प्रकार सोशल मीडिया का भी दो पहलू हैं। भले ही अब खबर हमारे पास मिनटों में मिल जाती हो लेकिन जो विश्वशनीयता आजादी के समय कायम थी। अब नहीं रहा। हद तो उस समय हो गया, जब हर कोई सोशल मीडिया पर खुद का न्यूज चैनल बना कर अपने आप को पत्रकार बताना शुरू कर दिया। सही मायने में एक पत्रकार को विद्वान समझा जाता है लेकिन वर्तमान समय में जिसे सही से पत्रकारिता का सही मतलब भी पता नहीं होता वह भी अपने आप को उच्च कोटि के पत्रकार बताना शुरू कर देता हैं। पत्रकारिता सही मायने में समाज सेवा है और इसे एक पत्रकार अपने आपको समाज के लिए त्याग देता है।

 

वर्तमान समय में सहघोषित पत्रकार बनने की आड़ में न जाने कितने लोग पत्रकारिता को कलंकित कर रहे हैं।

जब समाचार संकलन के लिए अचानक से कार्यालय से कॉल आता है। तो हमारे पास इतना समय भी नहीं होता की अपने आप को थोड़ा संवार लूं। खबर की तरफ इस तरह भागना पड़ता हैं, जैसे मानों कोई आवारा कुत्ता पीछे से आ रहा हो। इतना समय नहीं मिलता के चप्पल पहने की जूता, अच्छा ठीक है कम से कम थोड़ा मुंह पर पानी ही मार लिया जाए। थोड़ा सुंदर दिखेंगे तो नेता जी खुश हो जाएंगे। नहीं बस 24 घंटे मानसिक रूप से तैयार रहना पड़ता है, उसे जनहित पत्रकारिता कहेंगे। मगर सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारिता एक अलग ही दिशा की ओर जा रही है, जिसे हम पित्त पत्रकारिता बिहारी भाषा मे (कुदन्त पत्रकारिता) कहना गलत नहीं होगा। आज के दौर में यदि आप देखेंगे तो सड़क पर सरपट दौर रही हर दूसरी गाड़ी पर प्रेस का लोगो लगा मिल जाएगा। मगर उन्हें ये नहीं पता प्रेस का मूल कर्तव्य क्या होता है? या बात करने की तौर तरीके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *