9 सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों का 1 सितम्बर को एक दिवसीय धरना होगा – Darpan24 News
बेतिया (ब्यूरो रिपोर्ट) : बिहार म्युनिसिपल वर्कर्स एसोसिएशन शाखा नगर निगम,बेतिया का कैडर कन्वेंशन स्थानीय केदार आश्रम, बेतिया के सभागार में मुन्नी देवी की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। कान्वेंशन को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कॉमरेड रवीन्द्र कुमार “रवि” ने कहा कि शहर के विकास, सफाई व करोना 19 जैसे समय में सफाई कर्मचारी अपने जान जोखिम में डाल कर फ्रंट लेवल के मजदूरों के अधिकार के प्रति केंद्र व राज्य सरकारें काफी उदासीन है। फलस्वरूप 76 साल की आजादी में भी मजदूर गुलामी की जिंदगी जीने के लिए मजबूर है। आगे उन्होंने कहा कि गत वर्ष प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफाई मजदूरों का पांव पखाड़कर उनके महत्व को देश दुनियां के समक्ष उजागर किया। लेकिन दूसरी तरफ आसमान छूती महंगाई में स्थायी पदों को समाप्त कर एनजीओ प्रथा, निजीकरण, कम मजदूरी में दासतां की ओर धकेलने का प्रयास किया जा रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि नगर निगम, बेतिया में नगर विकास व आवास विभाग के द्वारा स्थायी कर्मचारियों का अभी तक पंचम,षष्टम वेतनमान का सत्यापन नहीं किया जाना निन्दनीय है। कन्वेंशन में नगर निगम, बेतिया के लिए शाखा कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से श्रीमती मुन्नी देवी अध्यक्ष, प्रमिला देवी उपाध्यक्ष, सिंहासन पटेल सचिव, दीपक राउत और शाबरा खातून संयुक्त सचिव, आयशा खातून कोषाध्यक्ष, राहुल कुमार कार्यालय सचिव तथा निक्की देवी, शिवशंकर राउत,जैबुननेशा, लक्ष्मण राम, फातमा खातून, रविशंकर प्रसाद, बिनोद चौधरी, कैलाश राउत, सुरेन्द्र राम,संतोष प्रसाद कार्यकारिणी सदस्य चुने गयें। कन्वेंशन में यह प्रस्ताव पारित हुआ की 1- पाथेया एनजीओ से हटाये गये सफाई कर्मियों को शीघ्र पुनः काम पर वापस लिया जाये, 2- नगर निगम बेतिया से एनजीओ प्रथा समाप्त किया जाए, 3- सभी कर्मचारियों को प्रत्येक महीना 1ली तारीख को वेतन भुगतान किया जाए, 4- सभी अनुबंध और वर्ष 2019 से कार्यरत सफाई कर्मचारियों को स्थाई नौकरी में बहाल किया जाए, 5- समान काम का समान वेतन दिया जाये, 6- सभी अनुबंध कर्मचारियों और ठेका सफाई कर्मियों को 18,000/- रुपयें मासिक वेतन किया जायें 7- रिटायरमेंट कर्मचारियों को समुचित सेवांत लाभ और पेंशन लागू किया जाए, 8- स्थाई कर्मचारियों की मृत्यु पश्चात उनके आश्रितों को शीघ्र नौकरी में बहाल किया जाए, 9- स्थाई कर्मचारियों को नगर विकास एवं आवास विभाग से पंचम एवं षष्ठम वेतनमान का अनुमोदन शीघ्र कराया जाए। अंत में सुनैना देवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
रवीन्द्र कुमार “रवि”
जनरल सेक्रेटरी
बिहार म्युनिसिपल वर्कर्स एसोसिएशन