63.56 करोड़ की नौ योजनाओं से सघन नगर निगम क्षेत्र में बनेगा अंडर ग्राउंड नया ड्रेनेज: गरिमा

63.56 करोड़ की नौ योजनाओं से सघन नगर निगम क्षेत्र में बनेगा अंडर ग्राउंड नया ड्रेनेज: गरिमा -Darpan24 News

 

महापौर गरिमा ने पूर्व के कार्यकाल में नगर विकास-आवास विभाग को भेजा था नगर परिषद क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था को अपटूडेट करने का प्रस्ताव,

अपने विस्तृत प्रस्ताव को बिहार के मंत्री परिषद से स्वीकृति दिलाने के लिए बीते माह ही की थी विभाग के अपर मुख्य सचिव से पटना जाकर मुलाकात,

कालीधाम जाकर पूजा और मंदिर की 98 लाख से बाउंड्री व भव्यद्वार निर्माण का भूमि पूजन करने के साथ ही योजना पर मंत्री परिषद ने लगाई मुहर,

 

बेतिया (ब्रजभूषण कुमार): नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि बीते करीब तीन साल के उनके अथक परिश्रम के फल स्वरूप 63.56 करोड़ की कुल 9 योजनाओं पर बिहार के मंत्री परिषद की अंतिम स्वीकृति मिलना उनके अब तक के सार्वजनिक सेवा काल की बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। महापौर ने बताया कि पूर्ववर्ती नगर परिषद वाले सघन नगर निगम क्षेत्र में अंडर ग्राउंड नया ड्रेनेज सिस्टम निर्माण को स्वीकृति दिलवाने के लिए मैं करीब एक सप्ताह पहले ही विभाग के अपर मुख्य सचिव से मिल कर इसकी अंतिम स्वीकृति दिलाने का अनुरोध की थी।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि यह बेहद सुखद संयोग है कि कल मंगलवार कालीधाम मंदिर की चहारदीवारी और एक सुंदर द्वार निर्माण वाली करीब 98 लाख लागत की योजना का भूमि पूजन स्थानीय पार्षद सहमत अली एवं कनीय अभियंता सुजय सुमन एवं स्थानीय जनता की उपस्थिति में करने गई थी। उसी दौरान याद आया कि आज के मंगलवार को बिहार मंत्री परिषद की बैठक होने वाली है। इसको लेकर मैंने काली मां से प्रार्थना की और शाम होते ही 63.56 करोड़ की योजना बुडको एजेंसी के माध्यम से पूरी किए जाने की स्वीकृति मिल गई। जिसके अनुसार कुल 9 अंडर ग्राउंड सिवरेज सिस्टम की योजनाओं से सघन शहरी क्षेत्र की व्यवस्थित और सुचारू जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित हो जायेगी। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि स्वीकृत योजना के तहत नगर थाना से अनरी चुनरी आउट फॉल तक करीब 7 किलो मीटर तक का अंडर ग्राउंड नाला निर्माण के साथ आठ और योजनाएं शामिल हैं।जिसमें नगर थाना से किशुन बाग होते हुए गयासुद्दीन के घर के आउट फॉल तक 2250 मीटर नाला निर्माण, डीएम आवास से सर्किट हाउस, मुहर्रम चौक होते हुए स्टेशन चौक पुल तक एवं कलेक्ट्रेट चौक से केपी प्लस टू गर्ल्स स्कूल होकर आउट फॉल में मिलने तक 1,600 मीटर नाला निर्माण शामिल है।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि मंत्री परिषद से स्वीकृत योजना में गैसलाल चौक से भोला कुमार के घर के पास नाला से मिलने तक करीब 800 मीटर लिंक नाला निर्माण के साथ सत्यनारायण पेट्रोल पंप के पश्चिम आलोक भारती चौक होते हुए संतावन बाबा मठ के चंद्रावत नदी में आउट फॉल तक कर एक किलो मीटर नाला निर्माण शामिल है। वही नगर के हरनाथ स्कूल से डॉ.दिनेश राय के क्लीनिक से उत्तर द्वारदेवी चौक होते एन एच 727 पार डॉ. नासिर अली के क्लीनिक के पीछे वाले रेलवे लाइन के आउटफॉल तक करीब 1,800 मीटर नाला निर्माण शामिल है।

  1. नगर निगम महापौर गरिमा ने आगे बताया कि नगर के टीके मुखर्जी चौक से संत तरेसा चौक और कोयला डिपो से कमलनाथ नगर होते सुप्रिया सिनेमा होकर रेलवे लाइन के आउट फॉल तक 1600 मीटर नाला निर्माण स्वीकृत हुआ है। इसी प्रकार आलोक भारती चौक से मीना बाजार सब्जी मंडी होते हुए जगदंबा नगर पुल चंद्रावत नदी आउट फॉल तक करीब एक किलो मीटर और सागर पोखरा चौक से पायोनियर कोचिंग सेंटर तक एवं दुर्गा बाग मंदिर के पूरब गेट से वन विभाग कार्यालय होकर एजी मिशन स्कूल होते समीपवर्ती आउट फॉल तक करीब एक किलो मीटर अर्थात कुल करीब 18.50 किलोमीटर तक के लिए नया सिवरेज सिस्टम वाला करीब तीन से दस फीट चौड़ा अंडरग्राउंड नाला निर्माण की करीब तीन साल पुराने महापौर गरिमा के 63.56 करोड़ लागत वाले ड्रीम प्रोजेक्ट पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली बिहार मंत्री परिषद के मुहर लगाने को महापौर ने काली धाम मंदिर में अपनी पूजा का आशीर्वाद बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *