बेतिया(ब्रजभूषण कुमार) :_मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी आनंद किशोर साह से मोबाइल पर 50 लाख रुपया रंगदारी मांगने वाले और नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने वाली तीन रंगदार को मुफस्सिल पुलिस ने धर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर-1 विवेक दीप ने बताया कि 2 नवंबर को आनंद किशोर साह की मोबाइल पर मोबाइल नंबर 8979146744 से 50 लाख रुपया रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पीड़ित आनंद किशोर ने मुफस्सिल थाने में एक प्राथमिक की दर्ज कराया था। कांड के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने तीन रंगदारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में साठी थाना के वृंदावन निवासी सफीउल्लाह 28 वर्ष पिता इमरान शेख एवं रामनगर थाना के मेघवल मठिया निवासी शेख साहब 35 वर्ष पिता स्वर्गीय शेख बादशाह तथा रामनगर थाना के चूड़ीहरवा निवासी संदीप चौधरी 24 वर्ष पिता स्वर्गीय धुरंधर चौधरी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से एक मोबाइल एवं सिम भी बरामद किया है।
One Response
I have been reading out some of your stories and it’s pretty clever stuff. I will definitely bookmark your site.