4.66 करोड़ की रिकार्ड बोली पर नगर के बस स्टैंड और मालवाहकों से कर वसूली की बंदोबस्ती :___महापौर गरिमा

शीतला माई मार्केट व मीना बाजार के अंदर कौड़ी वसूली के आठ दावेदारों के लिए 3.70 लाख सुरक्षित जमा पर लगी 4.90 लाख की अधिकत्तम बोली

नगर में एसपी ऑफिस के सामने नए बाइक एवं साइकिल स्टैंड सुरक्षित राशि 1.50 लाख के विरुद्ध 1,56,500 में की गई बंदोबस्ती,

बेतिया(ब्रजभूषण कुमार):__नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम के दो सबसे बड़े सैरातों यथा हरिवाटिका बस स्टैंड और नगर निगम क्षेत्र में मालवाहकों से वर्ष 2024- 25 के लिए पार्किंग शुल्क वसूली की बंदोबस्ती की अधिकतम बोली के आधार पर नगर निगम को रिकार्ड 4,66,85,000 का राजस्व प्राप्त हुए हैं। इन में नगर निगम के सबसे बड़े सैरात हरिवाटिका के न्यू बस स्टैंड की बंदोबस्ती निर्धारित सुरक्षित जमा राशि 2.63 करोड़ के विरुद्ध अधिकत्तम 2,70,45,000 की बोली लगाने वाले सिटी ग्रुप के प्रोपराइटर नसीम अहमद को बंदोबस्त किया गया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि तीन आवेदक दावेदारों में पुरानी गुदरी के इमरान खान 2,70,40,000 तक की बोली लगा कर दूसरे नंबर पर रहे। महापौर ने बताया कि इसी प्रकार नगर निगम के दूसरे सबसे बड़े सैरात के रूप में दर्ज मालवाहक वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूली की बंदोबस्ती भी निर्धारित सुरक्षित राशि 1.59 करोड़ के विरुद्ध अधिकत्तम 1,96,40,000 की बोली लगाने वाले योगापट्टी डुमरी के दीनानाथ शर्मा को बंदोबस्त की गई। महापौर ने बताया कि मालवाहकों से पार्किंग शुल्क वसूली में निकटतम प्रतिद्वंदी नसीम अहमद रहे। महापौर ने बताया कि तीसरे सैरात के रूप में मीना बाजार अवंतिका चौक से ट्रैफिक चौक होते हुए शीतला माई पुल तक एवं मीना बाजार के अंदर दैनिक कौड़ी वसूली पर नगर निगम के सशक्त समिति सदस्यों के द्वारा बोली लगाई गई। जिसके लिए निर्धारित सुरक्षित राशि 3.70 लाख के विरुद्ध 4.90 लाख की अधिकत्तम बोली लगाने वाले काली बाग के राज रहमान को बंदोबस्त किया गया। महापौर ने बताया कि इसके कुल आठ दावेदारों में खुली बैठक बोली लगवाई गई। जिसमें काली बाग के राज रहमान 4 लाख 88 हजार की बोली लगा कर दूसरे स्थान पर रहे। महापौर ने बताया कि नगर में एसपी ऑफिस के सामने नए बाइक एवं साइकिल स्टैंड सुरक्षित राशि 1.50 लाख के विरुद्ध 1,56,500 में बंदोबस्ती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *