लोडेड देशी पिस्तौल, दो मैगजीन और 6 जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

 

 

केवटी/दरभंगा (विजय कुमार):_पहली जनवरी को रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर केवटी थाना क्षेत्र के कोयलास्थान के पास दरभंगा जयनगर जाने वाली मुख्य सड़क से एक अपराधी को एक देशी पिस्तौल, दो लोडेड मैगजीन 6 जिंदा कारतूस और ओप्पो कंपनी का मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि पुअनि संजय कुमार राय के सूचना पर स्थानीय चौकीदार कपलेश्वर यादव और पवन कुमार यादव की मौजुदगी मे पुलिस बल के सहयोग से उस व्यक्ति से पूछ ताछ किया ।

पूछताछ करने पर उसने अपना परिचय केवटी के डलवा गांव निवासी राम प्रसाद यादव उर्फ ललन यादव पिता राजेंद्र प्रसाद यादव बताया। सघन जांच के दौरान दाहिना पैर में पहने हुए जुता के मौजा के अंदर एक देशी पिस्टल मैगजीन छुपाया हुआ मिला। इसमे चार ज़िंदा गोली लगा हुआ। जींस पैंट के दाहिने पॉकेट में एक लोडेड मैगजीन जिसका दो बोर जिंदा कारतूस तथा जींस पैंट के दाहिना तरफ के बगल के पॉकेट में ओप्पो कंपनी का मोबाईल पाया गया। मामले में केवटी थाना में कांड दर्ज किया गया है । जिसका अनुसंधानकर्ता पुअनि मो लुकमान कर रहे हैं। सदर एसडीपीओ 2 ज्योति कुमारी ने बताया कि अपराधी को जेल भेजा जा रहा है। वही उसके आपराधिक इतिहास को भी पुलिस खंगाल रही है। पता लगाया जा रहा है कि हथियार उसके पास कहां से आया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *