बदलो बिहार महाजुटान का हिस्सेदार बनेगा इंसाफ मंच–नेयाज अहमद

 

अकलियतों पर बढ़ते हमले और हकमारी के खिलाफ दरभंगा में कन्वेंशन होगा–पप्पू खान

 

 

दरभंगा :_भारत के संविधान और समावेशी भारत पर भाजपा सरकार की ओर से निर्णायक हमला बोल दिया गया है।उन्माद उत्पात की ताकतों के जरिए मुस्लिम समुदाय के मस्जिदों पर लगातार हमले हो रहे हैं।सामाजिक धार्मिक कार्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से दान पर आधारित वक्फ बोर्ड को कमजोर करने और उसे शासन के अधीन करने की नापाक कोशिशें जारी है।संविधान में अल्पसंख्यकों के लिए वर्णित कानून को निस्तेज किया जा रहा है।नफरत और विभाजन की राजनीति शासन के संरक्षण में चल रही है।इंसाफ मंच इन सवालों को लेकर सुरक्षा,सम्मान और संवैधानिक अधिकारों को बुलंद कर रहा है।

बदलो बिहार महाजुटान की तैयारी का हिस्सेदार इंसाफ मंच है।भाकपा माले के इस पैगाम को मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा।इंसाफ मंच के जिलास्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने उपरोक्त बातें कहीं।आगे उन्होंने कहा कि दलित वंचितों के साथ मिलकर इंसाफ की लड़ाई तेज होगी।

संगठन के जिला सचिव पप्पू खान ने कहा कि जल्द ही इंसाफ मंच की ओर से एक जिला स्तरीय कन्वेंशन होगा जिसमें राज्य के कई नेता भाग लेंगे।वक्फ की संपत्ति खासकर जमीन पर सरकार की नजर है जिसे सरकार कॉरपोरेट्स आकाओं को देना चाहती है। बैठक से सच्चर कमेटी की सिफारिशें को लागू करने को लेकर व्यापक योजना बनाने की मांग की गई।

 

बैठक में कलीम नड्डाफ, धनराज साह, ब्रह्मदेव यादव, प्रखण्ड सचिव दिलीप यादव, अध्यक्ष मोहम्मद नजर शाहिल, कॉपीलेश्वर यादव, पवन यादव, रामश्रृंगार यादव, मोहम्मद समीर, लक्ष्मण पासवान, कुर्बान नड्डाफ,फोगनी सदाय इन्दर जीत कुमार, कन्हैया कुमार, मनी मलिक, रंजन सिंह, जीनत प्रबीन, श्याम भरोसा सिंह सहित कई लोग शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *