29 फरवरी को जिला नियोजनालय के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन।

हेल्प सेन्टर के दूरभाष संख्या-06254-295737 पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं।

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार (Brajbhushan Kumar):__श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया के प्रांगण में दिनांक-29.02.2024 को जॉब कैम्प का आयोजन किया जाना है। इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है।

 

जिला नियोजन पदाधिकारी, अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प, रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुनः 29 फरवरी 2024 को भी जिला नियोजनालय, बेतिया के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि क्यूवैन स्कील एमपावरमेन्ट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा ट्रेनर, सेन्टर मैनेजर, काउंसलर, मोबलाईजर, सिक्यूरिटी गार्ड के पद पर कार्य करने हेतु इच्छुक कुल-07 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह बेहतर मानदेय प्रदान की जायेगी। कार्यक्षेत्र बेतिया जिला होगा।

 

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला नियोजनालय में दूरभाष संख्या-06254-295737 पर हेल्प सेन्टर बनाया गया है। अभ्यर्थी विशेष जानकारी के लिए हेल्प सेन्टर पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *