लौरिया/पश्चिमी चंपारण(ब्रजभूषण कुमार) :_मुख्य अतिथि पुर्व विधायक प्रदीप सिंह मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा संतोष राव एवं कमलेश पांडे एवं विक्रम शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।उदघाटन के दौरान मुख्य अतिथि पुर्व विधायक प्रदीप सिंह ने कहा की क्रिकेट टुरनामेंट के आयोजन से खिलाड़ीयों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु जी-तोड़ मेहनत करते हैं। वहीं अन्य अतिथियों ने भी क्रिकेट के लोकप्रियता की बात विस्तार से बताया।टुरनामेंट के उदघाट्न मैच में रक्सौल एवं बीसीसी बेतिया के बीच खेला गया।रक्सौल की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्नीस ओभर तीन गेंदों में दस विकेट के नुकसान पर एक सौ छाछठ का लक्ष्य दिया।जबाब में एनसीसी बेतिया की टीम दो ओभर में बिना कोइ नुकसान के पंद्रह रन बना कर खेल रहे थे।टुरनामेंट के सफल आयोजन में रवि राव गुड्डू सिंह मो नसीम अरमान खान पप्पू यादव एवं फिरोज आलम का सराहनीय योगदान रहा। इस टुरनामेंट में पड़रौना युपी रक्सौल सीतामढ़ी दरभंगा पटना की टीम सहित जिले के अन्य टीम कुल सोलह टीमें भाग ले रही है। वहीं टुरनामेंट में स्कोरर चुन्नु खान सुहैब कमेंटेटर शाहील राज एवं अब्दुल राफी एवं विजय यादव द्वारा किया जा रहा था।
एम्पायर मुकेश एवं संतोष राम रहे।
वहीं टुरनामेंट को देखने हेतु हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।