28 अक्टूबर, 29 अक्टूबर, 25 नवंबर एवं 26 नवंबर को विशेष अभियान दिवस

 

जिले के सभी मतदान केंद्रों पर प्रारूप 6, 7, 8 एवं निर्वाचक सूची के साथ उपस्थित रहेंगे बीएलओ,

निर्वाचक सूची में नाम सम्मिलित करने, आधार से लिंक करने, नाम विलोपित करने सहित संशोधन, स्थानांतरण एवं ईपिक निर्माण हेतु लिए जाएंगे आवेदन,

 

बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभूषण कुमार) : अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 के सफल क्रियान्वयन एवं अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 28.10.2023 (शनिवार), 29.10.2023 (रविवार), 25.11.2023 (शनिवार) एवं 26.11.2023 (रविवार) को विशेष अभियान दिवस के रूप में निर्धारित किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा विशेष अभियान दिवस के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उक्त निर्धारित विशेष अभियान दिवस के दिन सभी बी.एल.ओ. को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर प्रारूप 6, 7, 8 एवं निर्वाचक सूची के साथ उपस्थित होने हेतु निदेशित करेंगे। साथ ही अभियान दिवस के दिन प्राप्त सभी दावा/आपत्तियों से संबंधित समेकित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में अगले दिन पूर्वाह्न 11:00 बजे तक ई-मेल / विशेषदूत के माध्यम से जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को विशेष अभियान दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी इस संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

ज्ञातव्य हो कि निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए प्रपत्र-6 में निर्वाचक सूची को आधार से लिंक करने के लिए प्रपत्र-6 (ख) में, निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित किये जाने के लिए प्रपत्र-7, निर्वाचक नामावली में प्रविष्ट में संशोधन, स्थानांतरण एवं ईपिक निर्माण के लिए प्रपत्र-8 में आवेदन किया जा सकता है।

जिला के सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) द्वारा गरूड़ा एप के माध्यम से प्ररूप-6, 7 एवं 8 का डिजिटाईजेशन भी किया जाता है। कोई भी व्यक्ति बीएलओ के पास जाकर गरूड़ा एप के माध्यम से निर्वाचक सूची में अपना नाम सम्मिलित करा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट के माध्यम से अपना नाम निर्वाचक सूची में सम्मिलित करा सकते हैं। वोटर हेल्प लाईन मोबाईल एप के माध्यम से घर बैठे ही कोई व्यक्ति निर्वाचक सूची में अपना नाम सम्मिलित/संशोधन/विलोपन करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *