दरभंगा:_जन सुराज पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य शोएब अहमद खान ने बताया कि बिहार की लचर व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशांत किशोर का मंत्र सही लोग,सही सोच ,सामूहिक प्रयास को ज़मीनी स्तर पर उतारने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों को भाषण नहीं राशन चाहिए और 5 किलो राशन से समस्या का समाधान नहीं होगा बल्कि समुचित रोज़गार की व्यवस्था करनी होगी। जात पात व धर्म के बंधन से आज़ाद होना होगा और सभी लोगों को अपनी सोच सकारात्मक करनी होगी। आज़ादी के इतने साल बाद भी अगर हम आप शिक्षा, स्वास्थ्य व रोज़गार जैसे मुद्दों के लिए राजनीति करते रहेंगे तो ये सिर्फ़ मज़ाक़ के अलावा और कुछ नहीं। ये सब तो जनता का अधिकार है और उसे मिलना ही चाहिए। उन्होंने बिहार के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए आइये हम सब मिलकर आदरणीय प्रशांत किशोर जी के बिहार बदलने के प्रयास में भागीदार बनें। बिहार को बदलना होगा भाइयों बहनों इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं।