25 सितंबर को पूरे राष्ट्र में दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिन के अवसर पर मेगा ड्राइव सदस्यता के तहत विचार व्यक्त किया गया

 

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट):_दरभंगा मे भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी की बैठक जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के आवास पर हुआ।दिनांक 25 को पूरे राष्ट्र में दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिन के अवसर पर मेगा ड्राइव सदस्यता के तहत विचार व्यक्त किया गया।सदस्यता अभियान में दरभंगा कैसे नंबर वन रैंक बने इस पर गहन चर्चा किया गया ।25 को सभी प्रमुख कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर रह कर सदस्यता को बढ़ाने का कार्य करेंगे ।कल सभी कार्यकर्ता समाज के हर वर्ग को साथ लेकर जोड़ेंगे।कार्यकर्ता के लिए संगठन सर्वोपरि है संगठन प्रथम है इससे ऊपर कोई नहीं है ।आज समाज से लेकर संगठन तक अपने पहचान बनाने का एक अभियान भी है ।इस बैठक में उमेश कुशवाहा,अभयानंद झा,अंकुर गुप्ता ,संजीव साह थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *