प्रभारी कुलपति व कुलसचिव ने झंडी दिखाकर किया विदा
चित्र परिचय :- केएसडीएसयू मुख्यालय में हरी झंडी दिखाते कुलसचिव डॉ त्रिपाठी व प्रभारी कुलपति डॉ झा समेत उपस्थित अन्य पदाधिकारी
दरभंगा(नंदू ठाकुर) :_पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने के लिए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत संस्कृत विश्वविद्यालय के चयनित कुल आठ प्रतिभागियों को प्रभारी कुलपति सह डीन डॉ.शिवलोचन झा एवं कुलसचिव डॉ.ब्रजेशपति त्रिपाठी ने झंडी दिखाकर शुक्रवार को मुख्यालय परिसर से पटना के लिए रवाना किया।
ये सभी प्रतिभागी शनिवार को मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना में आयोजित एनएसएस द्वारा पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के राज्य स्तरीय चयन प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित होंगे।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डीन सह प्रभारी कुलपति डा.शिवलोचन झा ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे बच्चे राज्य स्तरीय स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन कर संस्कृत विश्वविद्यालय का गौरववर्धन करेंगे। वहीं कुलसचिव डॉ .ब्रजेशपति त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को धैर्य एवं उत्साह के माहौल में शिरकत करने का गुर सिखलाया। सभी मे उमंग भरते हुए उन्होंने कहा कि आप अपने आप को सर्वोत्तम समझकर कला कौशल का प्रदर्शन करेंगे। देखेंगे कि आप सभी बाजी मार कर दिल्ली की नेशनल परेड में भी अपनी छाप अवश्य छोड़ेंगे। मौके पर एनएसएस समन्वयक डॉ.सुधीर कुमार झा ने कहा कि पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर की तैयारी हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर राज्य के 19 महाविद्यालयों से कुल 77 प्रतिभागियों में से पैरेड, मैराथन दौड़, सांस्कृतिक गतिविधियां एवं सामाजिक सरोकार को ध्यान में रखते हुए चयन समिति की अनुशंसा पर क्षेत्रीय निर्देशालय द्वारा आठ प्रतिभागियों का चयन किया गया है। ये प्रतिभागी हमारे अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय के छात्र -छात्राएं हैं। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि स्नातकोत्तर विभाग की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ साधना शर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों की टोली पटना जा रही है। रवानगी के मौके पर सीसीडीसी डॉ.दिनेश झा ,विकास पदाधिकारी डॉ.पवन कुमार झा ,उप कुलसचिव डॉ सुनील कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ.मुकेश कुमार झा , रमेश्वरलता के प्राध्यापक डॉ. रामसेवक झा ,डॉ रविंद्र कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे।
इन प्रतिभागियों का हुआ है चयन
शनिवार को आयोजित राज्यस्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस चयन स्पर्धा के लिए चार छात्र व चार छात्राओं को पटना रवाना किया गया है जिसमें गजहरा संस्कृत महाविद्यालय से सुदीप कुमार, बाथो संस्कृत महाविद्यालय से आयुष कुमार, रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय से सत्यम कुमार झा, बाला कुमार झा एवं काजल शर्मा , जयदेवपट्टी संस्कृत महाविद्यालय से आशमा आकांक्षा, वेदीबन पूर्वी चंपारण संस्कृत महाविद्यालय से तनिषा कुमारी, मदनेश्वरस्थान संस्कृत महाविद्यालय से प्रीति कुमारी शामिल हैं। प्रतियोगिता में भाग लेंगे।