63 किलो गांजा व महिंद्रा जाइलो कार सहित तस्कर गिरफ्तार

बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार(ब्रजभूषण कुमार) :_गौनाहा थाना ने बड़ी मात्रा में गांजा बरामद कर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है : डीएसपीगुप्त सूचना के आधार पर तस्कर सहित 63 किलो गांजा बरामद किये!

गौनाहा/डीएसपी जयप्रकाश सिंह द्वारा गौनाहा थाना में रविवार को की गई प्रेस वार्ता में यह खुलासा किया गया कि गौनाहा पुलिस ने शनिवार को रात्रि 8:20 में शिव मंदिर के पास 63.138 किलो गाजा बरामद कर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है।उन्होंने कहा कि गौनाहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार को रात्रि 7:20 में यह सूचना मिली कि रुपौलिया गांव के समीप सीमा सड़क के एक पुल के पास से बड़ी मात्रा में गांजा गौनाहा स्टेशन की तरफ ले जाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने तवरित कार्रवाई करते हुए। गौनाहा थाना के समीप स्थित शिव मंदिर के पास नाकाबंदी कर दी। इसी बीच 1 घंटे बाद महिंद्रा के जाइलो कार शिव मंदिर के पास पहुंचा। जिसे पुलिस ने घेर लिया कार के डिक्की में चार बंडल गाजा दिखाई दिया। पुलिस ने कार सहित ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। जाँचोपरान्त गांजा तस्कर सह ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया । उसने गाजा की पुष्टि करते हुए कहा कि विनोद साह नामक एक व्यक्ति जो गौनाहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसी के द्वारा गांजा लोड कराया गया है। तथा एक मोबइल नंबर उपलब्ध कराई गई थी। जहां गांजा पहुंचना था। गांजा तस्कर पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव का निजाम मियां का पुत्र अख्तर अली बताया जाता है। जप्त की गई जाइलो कार का नंबर बीआर 05 पी 2975 है। डीएसपी ने बताया की छपामारी दल में शामिल थाना अध्यक्ष विनोद कुमार, प्रशिक्षु दरोगा सुदामा कुमार, सिपाही पवन कुमार व बैजू कुमार को पुरसस्कृत करने हेतु एसपी को पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने थानाध्यक्ष विनोद कुमार को बधाई देते हुए कहा की गौनाहा थाना कि यह बहुत बड़ी कामयाबी है। थानाध्यक्ष ने बड़े ही विवेक और धैर्य व पुलिस बल के साथ यह कामयाबी हासिल की है। कार पर मात्र एक व्यक्ति अख्तर अली ही था।जो गाड़ी ड्राइव कर अकेले गांजा लेकर जा रहा था। विदित हो की रूपवलिया गांव के इर्द-गिर्द बड़े पैमाने पर नेपाल से गंजा लाकर तस्करी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गिरोह को खंगालने मे गौनाहा पुलिस जुट गई है। जल्द ही इस गिरोह का खुलासा हो जाएगा थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर गौनाहा थाना में गांजा तस्कर अख्तर अली पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। गांजा तस्कर का मोबाइल भी पुलिस द्वाराजप्त कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *