जिलाधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा,
बेतिया, पश्चिमी चंपारण (ब्रजभुषण कुमार) : अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग के निर्देश के आलोक में 24 जनवरी 2024 को समाहरणालय सभागार में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया जाना है। इस कैंप में उद्योग विभाग की दो महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृत किया जाएगा और उक्त दोनों योजनाओं में पूर्व से स्वीकृत ऋणों का वितरण भी कैंप में किया जाएगा।
इस निमित जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। उन्होंने कहा निर्देश दिया कि मेगा क्रेडिट कैम्प को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेगा क्रेडिट कैम्प का उदेश्य ज्यादा से ज्यादा योग्य व्यक्तियों को लाभान्वित करना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि मेगा क्रेडिट कैंप में सभी बैंक अपने बचे हुए लक्ष्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक, सतीश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार, योजना प्रबंधक, रोहित राज, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, राजीव रंजन, विजय कुमार सहनी सहित बैंकों के प्रबंधक और जिला समन्वयक उपस्थित रहे।