




कालीबा
बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार(ब्रजभूषण कुमार):__जिला के कालीबाग थाना को गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना (कालीबाग ओ० पी०) कांड सख्या 112/24 के अप्राथमिकी अभियुक्त चंदन कुमार पे० किशोर शाह एवं विनोद कुमार, पे० सुरेश महतो दोनो थाना कालीबाग जिला प० चम्पारण, बेतिया को उत्तरवारी पोखरा के पास देखा गया है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा उत्तरवारी पोखरा पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त दोनों अभियुक्तों को पकड़ा गया। चंदन कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एक बालक को विधि निरुद्ध किया गया है।गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम / पता चंदन कुमार पे० नंदकिशोर साह

विनोद कुमार, पे० सुरेश महतो दोनो थाना कालीबाग जिला प० चम्पारण, बेतिया बरामदगी,नगद-5,90,000/- (पाँच लाख नब्बें हजार) रूपया,मोटरसाईकिल 01,मोबाइल-02,चादी का सिक्का (06 पीस बड़ा एवं 12 पीस छोटा एवं 01 बिस्कीट), सोना का अंगूठी-01

अपराधीक इतिहास-नगर (कालीबाग ओ०पी०) थाना कांड संख्या-264/23, दिनांक 15.04.2023, धारा-457/382/411 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए आर्म्स एक्ट ।छापामारी दल मे पु०नि० अभिराम सिंह प्रभारी, तकनीकी शाखा पु०अ०नि० विवेक कुमार वालेन्दु थानाध्यक्ष, स०अ०नि० विकास किशोर सिंह, कालीबाग थाना। सिपाही-बबलु कुमार, कमलेश कुमार, तकनीकी शाखा, रिजर्व गार्ड कालीबाग थाना प० चम्पारण, बेतिया ।

