खगड़िया:_परबत्ता प्रखंड के चकप्रयाग गांव में रविवार को 211वां निःशुल्क ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर “लेट्स इंस्पायर बिहार” के बैनर तले डॉ. रमन किशोर (एमडी, एम्स पटना) के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर 300 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
स्वास्थ्य सेवाओं की विशेष व्यवस्था- शिविर में मरीजों के लिए ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ईसीजी और ईएनटी जांच की व्यापक व्यवस्था की गई थी। डॉक्टरों ने मरीजों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें उचित चिकित्सा परामर्श दिया। शिविर में अधिकांश मरीजों ने जांच सेवाओं और दवाओं के निःशुल्क वितरण का लाभ उठाया।
डॉक्टरों और टीम का समर्पण- डॉ. रमन किशोर के साथ डॉ. रवि और डॉ. सलमान ने शिविर में अहम भूमिका निभाई। नर्सिंग टीम के सुधाकर वर्मा, राजू कुमार, प्रभात रंजन, पीयूष रंजन, आयुष रंजन और रोहित कुमार ने मरीजों की जांच प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित किया।
ग्रामीणों में जागरूकता- जांच के दौरान कई मरीजों में हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी गंभीर समस्याएं पाई गईं। डॉक्टरों और उनकी टीम ने इन मरीजों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और नियमित उपचार के लिए आवश्यक परामर्श दिया।
शिविर का सफल आयोजन- इस शिविर के आयोजन में ग्रामीण रोहित भारद्वाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को कुशलतापूर्वक संभाला। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर से न केवल लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।
सभी ने की सराहना- शिविर के समापन पर डॉ. रमन किशोर ने कहा कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना है। ग्रामीणों ने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई