




बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार (ब्रजभूषण कुमार):_आगजनी की सुरक्षा नियमों का पालन कर आगजानी की घटनाओं को काम किया जा सकता है ।उक्त बातें गणेश शंकर विद्यार्थी अग्निशमन पदाधिकारी ने मझौलिया थाना अंतर्गत ग्राम करमवा मनिहारी टोला पंचायत करमवा वार्ड नंबर 01 में कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों के बीच अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल के दौरान मौके पर उपस्थित ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहीं। इस मौके पर कई ग्रामीण पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post Views: 289

