




लहेरियासराय (दरभंगा) :_1857, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वर्षगांठ के अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा व भाकपा (माले) के दरभंगा जिला कमिटी के संयुक्त बैनर तले साझी शहादत साझी विरासत मार्च निकाला गया। मार्च पोलो मैदान धरनास्थल से भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता आर के सहनी, जिला स्थाई समिति सदस्य पप्पू पासवान, विनोद सिंह एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव धर्मेश यादव, प्रवीण कुमार , शिवन यादव व नथुनी यादव ने संयुक्त रूप से किया। मार्च में एक्टू के जिला सचिव उमेश प्रसाद साह, रामनरायण पासवान, रंजन प्रसाद सिंह, हरीशचंद्र पासवान, प्रिंस राज, धमेंद्र लाल देव आदि दर्जनों लोगों ने शिरकत किया। मार्च में “युद्ध नहीं अमन चाहिए, साम्राज्य वाद मुर्दाबाद, किसानों को गुलाम बनाने वाला कृषि विपणन (मार्केटिंग) के राष्ट्रीय प्रस्ताव को रद्द करो, हिंदुस्तान की साझी शहादत, साझी विरासत की परंपरा जिंदाबाद, आदि नारा लगा रहें थे। मार्च पोलो मैदान से निकलकर लहेरियासराय टॉवर पर सभा में तब्दील हो गया। प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन हैं।

