दरभंगा के समाजसेवी डॉक्टर ने बचाया बछड़े की जान , नगर निगम के कर्मियों ने किया सहयोग-Darpan24 News
दरभंगा (ब्यूरो रिर्पोट) : दरभंगा शहर के वार्ड 20 के अंतर्गत जेठियाही मोहल्ला में एक बहुत गहरे पोखर में गाय का बछड़ा बुरी तरह से जलकुंभी में फंस गया । जैसे ही समाजसेवी डॉ जमाल हसन को पता चला वो अपने साथ जमादार मन्नू राम को लेकर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचते ही उन्होंने देखा कि बछड़ा बुरी तरह से फंसा हुआ है और अगल-बगल के कोई भी लोग उसे बचाने में नहीं लगे । सभी तमाशा देखने में लगे थे। डॉ जमाल हसन ने तुरंत बांस और रस्सी मंगवा कर बछड़ा को बचाने में लग गए और बुरी तरह से फंसे बछड़े को सही सलामत बाहर निकाल लिया। अगर वो पहुंचने में थोड़ा भी देरी करते तो शायद बछड़ा को बचा नही पाते और वो डूब कर मर ही गया होता।
डॉ जमाल हसन ने कहा कि खुदा का शुक्र है कि लोगों के साथ मिलकर उसने बछड़े को बचा लिया और आज दिल बहुत खुश है कि एक मां के बच्चे को बचाया। डॉ जमाल हसन ने कहा कि वैसे भी दुर्गा पूजा का वक्त है तो एक मां अपने बच्चे को कैसे खो सकती है। जानवर हो या इंसान । बच्चा किसी भी मां को बहुत प्यारा होता है। मेरा सभी लोगों से कहना है कि अपने आसपास कहीं भी किसी भी जानवर को मुसीबत में देखें तो उसे बचाने की कोशिश जरूर करें, खुद में बहुत अच्छा लगेगा।