दरभंगा:_JDU के बहादुरपुर विधान सभा के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अतिथि शाला में सम्पन्न हुई। बैठक का उद्देश्य 15 दिसंबर को दरभंगा के पोलो मैदान में होने वाले कार्य कर्ता सम्मेलन की तैयारी करने के लिए आहुत की गई। बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मंडल ने की। बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि एवम बहादुर विधान सभा से मंत्री मदन सहनी ने कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में सम्मेलन में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के सुशासन एवम विकाश कार्यों को आम लोगों में प्रचारित करने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल ने कार्यकर्ताओं से पूरे पोलो मैदान को कार्यकर्ताओं से पाट देने का अनुरोध किया।
बैठक को संबोधित करने वालों में महिला सेल की अध्यक्षा श्रीमती ललिता झा,बहादुरपुर प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश भगत,हनुमान नगर प्रखंड अध्यक्ष शशि शाह ,बहादुर विधान सभा प्रभारी हरि शंकर पासवान, जोहा सिद्दीकी , शिवनंदन सिंह,प्रदीप महतो, देवकुमार झा, विपुल कुमार , मनोज सिंह, किरण देवी, अंजुला शर्मा,सुभाष चौपाल, दिलिप सहनी, शंभू दास आदि प्रमुख थे।
दरभंगा जनता दल यू अध्यक्ष गोपाल मंडल ने डा. सुनील ठाकुर को दरभंगा जद यू जिला प्रवक्ता नियुक्त किया है।
इन्हें प्रिंटमीडिया सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिकमिडिया पर पार्टी के प्रचार प्रसार एवं पार्टी की गतिविधियो की जानकारी देने के लिए अधिकृत किया है।