




दरभंगा ( नंदू ठाकुर):_इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा में दिनांक 11 एवं 12 जून 2024 को जनवरी 2024 सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं हेतु परामर्श सत्र का आयोजन कर अध्ययन सामग्री वितरित की गई। इस वितरण सह परामर्श सत्र में 280 से अधिक विद्यार्थी लाभन्वित हुए।
क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ संतन कुमार राम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ससमय एसाइनमेंट तैयार करना, प्रोजेक्ट तथा इंटर्नशिप हेतु सतर्क रह कर समाजोपयोगी कार्य करने तथा प्रलोभन एवं फ्राड से बच कर अपना पाठ्यक्रम पूर्ण करने हेतु सलाह दी। उन्होंने कहा कि आपके करियर, शिक्षा और जीवन के फैसले लेने के लिए खुद पर भरोसा रखें तथा नियमित अध्ययन एवं बदलते प्रतियोगिता पाठ्यक्रम पर नज़र रखेंगे । आगे यह भी कहा कि ऐसे कई कारक हैं जो आपके करियर विकास को प्रभावित करते हैं जिनमें आपकी रुचियां, योग्यताएं, मूल्य, व्यक्तित्व, पृष्ठभूमि एवं परिस्थितियां सम्मिलित हैं। लेकिन निरंतर प्रयास और दृढ़ निश्चय से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

इसी क्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर आकाश अवस्थी ने बताया कि यूनिसेफ के सहयोग से, इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय ने छात्रों को लाभकारी रोजगार की तलाश में सहायता करने की एक अनूठी पहल की शुरूआत की है। इसे युवा स्टेप अप प्रोग्राम का नाम दिया गया, जिसमें छात्रों के एक छोटे समूह को विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को बायोडाटा बनाने, नौकरियों की तलाश करने, नौकरी पोर्टल पर प्रोफाइल बनाने, प्रासंगिक नौकरियों के लिए आवेदन करने और साक्षात्कार के लिए तैयारी करने के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। जिससे छात्र अपनी स्किल के आधार पर रुचिपूर्ण नौकरी की तलाश कर सकें।

लाइब्रेरियन श्री संजीव कुमार ने इग्नू की गुणवत्तापूर्ण पाठ्य सामग्री के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं कहा कि यदि आप इग्नू की पाठय सामग्री का गहराई से अध्ययन करते हैं तो आप अपने पाठ्यक्रम को भली-भांति सफलतापूर्वक पूरा कर सकते हैं ।
डॉ संतन कुमार राम
क्षेत्रीय निदेशक
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा

