हल्का, पारदर्शी होने के साथ जंक और फायर प्रूफ है एलपीजी का कंपोजिट सिलिंडर:गरिमा

 

 

नगर निगम के झिलिया मुहल्ले में स्थित नीरज इंडेन गैस एजेंसी के नया कंपोजिट सिलेंडर के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा महापौर ने किया रवाना,

बेतिया (ब्रजभूषण कुमार) : नगर निगम के वार्ड पांच के झिलिया मुहल्ले में स्थित नीरज इंडेन गैस एजेंसी के माध्यम से बंट रहे नया कंपोजिट सिलेंडर के प्रचार वाहन को महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बुधवार को इंडेन के एरिया मैनेजर विशाल गौरव के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने नया कंपोजिट सिलेंडर के खूबियों को चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह आग से ब्लास्ट करने और सीलन से दस और पांच किलो ग्राम एलपीजी गैस के साथ कंपोजिट सिलिंडर का वजन 16 किलो ग्राम ही होता है। इसी प्रकार पांच केजी वाला सिलिंडर मात्र करीब 10 किलो का होता है। यह पारदर्शी और ब्लास्ट प्रूफ है। मतलब आग लगने पर कंपोजिट सिलिंडर ब्लास्ट नहीं करेगा, बल्कि पिघल जाएगा। ये सिलेंडर काफी हद तक पारदर्शी होता है, जिसे रोज देखा जा सकता है कि सिलिंडर में कितनी गैस बची है। इस पर हस्ताक्षर और निशान छूटने की संभावना कम हो जाती है। जो देखने में आकर्षक रचनाएं हैं और आज की आधुनिक रसोई के लिए आदर्श हैं।
विस्फोट निरोधक होने के कारण इनका उपयोग अधिक सुरक्षित है। वर्तमान में, कंपनी के सभी प्रमुख शहरों में चुनिंदा वितरकों के पास 5 किलो लीटर और 10 किलो लीटर आकार में उपलब्ध हैं। इस मौके कंपनी के प्रोराइटर नीरज कुमार ने बताया कि आगामी 15 दिनों तक ई रिक्शा के प्रचार वाहन के मध्य से इसका प्रचार प्रसार पूरे नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण करेगा। इस मौके पर अमित कुमार अग्रवाल, नीरज इण्डेन के मैनेजर बबलू कुमार, समिया प्रवीन, सनी कुमार गोविंद कुमार मिश्रा और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

प्रधानमंत्री भारत के दरभंगा जिले के सिमरी थाना अंतर्गत शोभन स्थित एम्स शिलान्यास कार्यक्रम में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।