हर्षो उल्लास के साथ मनया गया 29 वा स्थापना दिवस।

बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार( ब्रजभूषण कुमार):__पतंजलि योगपीठ संस्थान एवं दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट की 29 वीं स्थापना दिवस कार्यक्रम राष्ट्र भारती शिक्षण संस्थान खड्डा एवं जिला कार्यालय कोतवाली चौक में विविध कार्यक्रमों के द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि पतंजलि ने भारत एवं विश्व के देशों में योग को जन-जन तक पहुंचाने का सबसे अधिक कार्य किया है और स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराके लोगों के बीच योग के प्रति खास अभिरुचि पैदा किया है जिससे आज हर एक व्यक्ति अपने आप को फिट एवं स्वस्थ रखने के लिए योग का अनुसरण कर रहा है और बिना किसी खर्च के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहा है। वर्तमान भारत को दिव्य भारत बनाने में पतंजलि सतत कार्यरत है। पतंजलि योगपीठ ने चिकित्सा के क्षेत्र में सैकड़ों रोगों को पूर्णत: क्योर करके आयुर्वेद का भी मान विश्व पटल पर स्थापित किया है।

वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे युवा भारत के जिला प्रभारी राजकिशोर कुमार ने कहा कि लोगों को रोगमुक्त, तनावमुक्त, नशामुक्त, मांसाहार मुक्त, हिंसा मुक्त, दुर्विचार, दुर्भावना से मुक्त करने का कार्य पतंजलि योगपीठ ने किया है ।पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, महिला पतंजलि योग समिति युवा भारत एवं पतंजलि किसान सेवा समिति इन पांच बड़े संगठनों के माध्यम से पतंजलि देश और विदेश में सांगठनिक रूप से कार्यरत है जो भारत प्रत्येक जिले, तहसील तथा गांवों में संगठन का विस्तार कर लोगों को योग क्रांति एवं स्वदेशी क्रांति से जोड़कर लोगो को जोड़कर राष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिए पतंजलि सदैव तत्पर है। आचार्य पुरोहित जयप्रकाश शास्त्री द्वारा विश्व मंगलकमना से परिपुर्ण यज्ञ-हवन से कार्यक्रम संपन्न हुआ।

वहीं जिला कार्यालय कोतवाली चौक में योग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विजय मंडल, सुमित कुमार दीपक कुमार ,पिंटू कुमार, राहुल कुमार ,रामप्रवेश कुमार, अंजू कुमारी ,खुशबू कुमारी, गुलाबशा, खुशबू कुमारी ,रूपम कुमारी, चंदन कुमार , हरिओम आर्य साक्षी रानी इत्यादि सम्मिलित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *