




मिथिलावादी पार्टी ने धूमधाम से मनाया जानकी नवमी उत्सव
दरभंगा:_ मिथिलावादी पार्टी व मिथिला स्टूडेंट यूनियन के तत्वाधान में मंगलवार को जानकी नवमी के अवसर पर जानकी आरती सह दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हराही पोखर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर के सामने बने घाट पर हर्षोल्लास से मनाया गया जिस बात की जानकारी देते हुए मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष गोपाल चौधरी जिला प्रवक्ता अमन सक्सेना और जिला संगठन मंत्री अर्जुन कुमार दास ने कहा माँ जानकी से ही मिथिला का पहचान माँ जानकी की दिव्यता, त्याग और मर्यादा की स्मृति ही आज पुरे मिथिला की पहचान बन चुकी हैं यहां की हरेक महिला को माँ सीता के रूप में देखा जाता हैं । माँ जानकी, जिन्हें सीता, वैदेही और मिथिलेश्वरी के नाम से भी जाना जाता है, राजा जनक की पुत्री थीं। त्रेता युग में भगवान श्रीराम की अर्धांगिनी के रूप में उन्होंने नारी शक्ति का आदर्श प्रस्तुत किया।

माँ जानकी का जीवन त्याग, संयम, साहस और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। अयोध्या से वनवास और लंका तक की यात्रा में उन्होंने कभी धैर्य नहीं खोया। रावण के द्वारा अपहरण के बाद भी उन्होंने अपनी मर्यादा को अक्षुण्ण रखा। उनकी पवित्रता और आदर्श जीवन ने सम्पूर्ण स्त्री जाति को गौरव प्रदान किया है।

आज के समय में जब समाज अनेक चुनौतियों से गुजर रहा है, माँ जानकी का आदर्श मार्गदर्शक बनता है। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य, सत्य और धर्म का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
संध्या 4 बजे से कार्यक्रम शुरू किया गया इस बिच पुरे घाट को रौशनी में समेट दिया गया हजारों दीप घाट पर प्रज्वलित किया गया माँ जानकी का विधिवत तरीके से पूजा अर्चना किया गया सेकरों श्रद्धालुओं ने माँ जानकी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर यह संकल्प लिया कि उनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएंगे। उनके जैसे संयम, श्रद्धा और सत्य के मार्ग पर चलकर ही हम एक आदर्श समाज की स्थापना कर सकते हैं। कहा जिस तरह से मिथिला के लोग रामनवमी की पूजा करते हैं उसी तरह से मिथिला में माँ
जानकी का नवमी मानना चाहिए अगर माँ जानकी का पूजा अर्चना इस क्षेत्र में नहीं होगा तो किस क्षेत्र में होगा कहा संगठन पिछले कई सालों से मिथिला क्षेत्र और देश के कई अन्य राज्य में रह रहे मैथिलो के सहयोग से जानकी नवमी का आयोजन बड़े छोटे स्तर पर करने का काम कर रहे हैं ताकि माँ जानकी का आदर्श देश के कोना कोना तक पहुंच सके इस कार्यक्रम में अभिषेक यादव सुभाष झा गुड़िया मनोहर मिश्रा सत्यम मिश्रा प्रकाश चौधरी सुमित कुमार कृष्णमोहन झा राज पासवान शीतल अनोखी कुमकुम खुशबू दिव्या रामभूषण झा सुजीत कुमार मिश्रा आरती अविनाश सत्यपती भोला सुधांशु समेत कई लोग उपस्थित थे !

