हड़ताली 102 एम्बुलेंस कर्मी का जिलाधिकारी के समक्ष आक्रोश मार्च-संघ

एम्बुलेंस कर्मियों का नियमितीकरण करें डबल इंजन की सरकार-ऐक्टू

दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) :_102 एम्बुलेंस कर्मी 20 जून से दरभंगा सिविल सर्जन कार्यलय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और सुशासन की सरकार चैन की नींद सो रहे है। इस उपेक्षापूर्ण के खिलाफ कल कर्मी अपने मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करेंगे।इस अवसर पर आंदोलन के नेता सह खेग्रामस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र कुमार एवं ऐक्टू के जिला सचिव उमेश प्रसाद साह ने संयुक्त रूप से कहा कि एम्बुलेंस कर्मी अपने कार्य निष्ठा से बिहार में स्वास्थ्य सेवा को सुचारू बनाए रखते आ रहें हैं, कम भुगतान के बाबजूद तमाम तकलीफ सहते हुए मरीजों को अपना सेवा देते आ रहे है लेकिन विगत 12 वर्षों से एम्बुलेंस कर्मी विभाग व सरकार के उपेक्षा का दंश झेल रहा है। एम्बुलेंस कर्मी को एनजीओ द्वारा जबरदस्त शोषण किया जा रहा है। श्रम संहिता के तय मानक के द्वारा कार्य व भुगतान नहीं किया जा रहा है। नतीजा दरभंगा सहित बिहार के तमाम एम्बुलेंस कर्मी में काफी आक्रोश व असन्तोष व्यापत है और दरभंगा सहित बिहार के कई जिलों में एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर है। जिससे बिहार के स्वास्थ्य सेवा पर व्यापक असर पर रहा है। समय रहते सरकार पहल करें और इनके जायज मांगो को अविलम्ब माने नही तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष भोगेन्द्र मिश्रा, विक्रम पासवान, पवन यादव, रामाशीष महतो, भोला पासवान, सनाउल्लाह आदि ने अपना विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *