केवटी / दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : भाकपा माले के राज्य व्यापीआह्वान पर भूमिहानो को 5 डिसमिल जमीन देने , सभी गरीब परिवार को 70 हजार रुपए से कम का आय प्रमाण पत्र देने सहित 4 चार सूत्री मांगो के समर्थन मे केवटी अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल पर सभा की अध्यक्षता लक्ष्मण पासवान ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य धर्मेश यादव ने कहा कि नितीश कुमार भूमिहानो को जमीन देने मे विफल साबित हुआ । 95 लाख रुपए गरीब लोगो को जिसकी आमदनी मासिक 6 हजार रुपए से कम है उसे रोजगार हेतु 2 लाख रुपए का घोषणा जमीन पर कही नही दिखाई दे रहा है । आय प्रमाण पत्र के लोगो को भटकना पर रहा है।
उन्होंने कहा भाकपा माले बिहार मे 2 लाख रुपए का वादा मोदी का 15 लाख रुपए का जुमला नही बनने देगी। वही केंद्र की मोदी सरकार लगातार गरीबो के अधिकार को खत्म कर देने वाला कानून बना रही है और पूजीपति को फायदा पंहुचा रही है।
सभा को सुनील साह , मिथिलेश पंडित, बेचन यादव, सुशील राम, सायरा खातून , बहोरिल दास, कमल पासवान ,रामबहादुर यादव, आदि ने सम्बोधित किया।