केवटी, दरभंगा (कन्हैया गुप्ता) : दरभंगा जिला के रनवे गांव निवासी व स्वास्थ्य विभाग में पैथोलॉजीस्ट के पद से सेवा निवृत्त सदानंद लाल दास का 84 बर्ष के उम्र में निधन हुआ। वे अचानक सांस के बीमारी को लेकर दरभंगा सीटी अस्पताल में दिनांक 27/10/2024 को दिन के 10 बजे स्वर्गवास हुए। उनके अंतिम संस्कार में मौजूद सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
मालूम हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केवटी रनवे में पैथोलॉजीस्ट के पद से सेवा निवृत्त सदानंद लाल दास रामेश्वर नाथ मंदिर रनवे जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष थे। सेवा निवृत्त होकर वे अपने घर पर आए बिमारी से ग्रस्त मरीजों को मुफ्त में सेवा कार्य करते थे। वे अपने पीछे धर्मपत्नी व तीन पुत्र एवं एक पुत्री के अलावे भरापूरा परिवार छोड़ गए है। उनका अंतिम संस्कार रनवे गांव के पुरानी टोल स्थित निजी भूमि में किया गया। जहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने नम आंखों के बीच उन्हें अंतिम विदाई दी। उनके ज्येष्ठ पुत्र अनिल लाल दास ने नम आंखों से उन्हें मुखाग्नि दिया।