स्नातकोत्तर इकाई के स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली, लगाए नारे,
दरभंगा (ब्यूरो रिपोर्ट) : संस्कृत विश्वविद्यालय की एनएसएस स्नातकोत्तर इकाई की ओर से बुधवार को स्वच्छ भारत पखवाड़ा अभियान के तहत सभी प्रध्यापकों व स्वयंसेवकों ने सामूहिक रूप से स्वच्छ रहने व स्वच्छ रखने की शपथ ली। गंदगी को दूर कर भारत माता की सेवा करने की मूल अवधारणाओं को सरजमीं पर लाने के लिए विश्वविद्यालय में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसी कड़ी में कल स्वयंसेवकों ने स्वच्छता के लिए जागरूकता रैली भी निकाली थी। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि संयोजिका स्नातकोत्तर कार्यक्रम पदाधिकारी डा. साधना शर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा है, एक कदम स्वच्छता की ओर, हम सब ने ये ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है जैसे नारे भी लगाए गए थे।
अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ शिवलोचन झा की अध्यक्षता में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में स्वयं
स्वच्छ रहने व दुसरों को भी स्वच्छ रखने की प्रतिज्ञा ली गयी। व्याकरण विभाग के सहायक प्राचार्य एवं शास्त्र संवर्धिनी मंच के संयोजक डा. यदुवीर स्वरूप शास्त्री द्वारा शपथ की प्रस्तावना पढ़ी गयी जिसे सभी उपस्थित प्रध्यापकों व स्वयंसेवकों ने दोहराया।
शपथ में कहा गया कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा।मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा।
मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
स्वच्छता रैली में रजनी, नीतू, सुदर्शन शर्मा, केशव कुमार, हरि ओम्, दिनेश कुमार व राजेन्द्र ने भाग उपस्थित थे| वही शपथ ग्रहण के मौके पर डीन डॉ झा के अलावा धर्मशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार झा , वेद विभागाध्यक्ष डा. विनय कुमार मिश्र एवं दर्शन विभागाध्यक्ष डा. शंभू शरण तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही| कार्यक्रम मे महिला प्रकोष्ठ संयोजिका सह व्याकरण विभागीय सहायक- प्राचार्या डा. एल्. सविता आर्या, पर्यावरण मंच संयोजक- डा. धीरज कुमार पाण्डेय, डा. संतोष कुमार पासवान,डा. माया, डा. देवहुति, डा. रामनिहोरा राय, डा राजेश सिंह, डा ध्रुव मिश्र, युवाचेतना मंच के संयोजक डा. सुधीर, डा प्रसेनजित सूत्रधर,डा. वरुण झा इत्यादि शिक्षकों के साथ १० स्वयं सेवक उपस्थित थे|